Credit Cards

म्यांमार में बौद्ध मठ पर एयरस्ट्राइक, सेना के हमले में चार बच्चों समेत 23 लोगों की मौत

Myanmar Military Airstrike : यह हमला सागाइंग क्षेत्र में हो रही लगातार सैन्य कार्रवाइयों की कड़ी का हिस्सा है। यह इलाका सैनिक-विरोधी प्रतिरोध का एक बड़ा केंद्र माना जाता है। हाल के दिनों में सेना ने इस क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया है, जिसमें टैंक और लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 12:09 AM
Story continues below Advertisement
बौद्ध मठ पर म्यांमार सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में 23 लोगो की मौत ( प्रतिकात्मक फोटो)

Myanmar Military Airstrike : म्यांमार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। म्यांमार के मध्य हिस्से में स्थित एक बौद्ध मठ पर म्यांमार सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 23 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैंयह भयानक हमला गुरुवार तड़के सागाइंग कस्बे के लिन ता लू गांव में हुआये गांव म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से करीब 35 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है और वहां प्रतिरोध आंदोलन काफी सक्रिय हैएसोसिएटेड प्रेस (AP) के अनुसार, हमला रात करीब 1 बजे उस बौद्ध मठ पर किया गया, जहां 150 से ज़्यादा लोग सेना के अभियान से बचने के लिए शरण लिए हुए थे

23 लोगों की हुई मौत

एक स्थानीय प्रतिरोध समूह के एक सदस्य ने नामबताने की शर्त पर बताया, “इस हमले में चार बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।” डेमोक्रेटिक वॉयस ऑफ बर्मा, ने इस हमले में 30 लोगों की मौत होने की जानकारी दी है, हालांकि इस संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। अब तक म्यांमार सेना ने इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

विरोधियों के खिलाफ सेना का कड़ा एक्शन 

यह हमला सागाइंग क्षेत्र में हो रही लगातार सैन्य कार्रवाइयों की कड़ी का हिस्सा है। यह इलाका सैनिक-विरोधी प्रतिरोध का एक बड़ा केंद्र माना जाता है। हाल के दिनों में सेना ने इस क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया है, जिसमें टैंक और लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं। इसका मकसद स्थानीय विरोधी समूहों से इलाकों पर दोबारा नियंत्रण हासिल करना है। राष्ट्रीय एकता सरकार (NUG) के प्रवक्ता फोन लैट ने कहा कि म्यांमार की सेना आगामी चुनावों से पहले अपनी ताकत दिखाना चाहती है, ताकि वह किसी तरह सत्ता में बनी रह सके। उन्होंने यह बात म्यांमार में इस साल के अंत में प्रस्तावित राष्ट्रीय चुनावों के संदर्भ में कही।


2021 में हुआ तख्तापलट

बता दें कि फरवरी 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद, जिसमें आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को हटाया गया था, देश में बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक आंदोलन शुरू हुआ। इसके जवाब में सेना ने कड़ी कार्रवाई की, जिससे देश के कई हिस्सों में हालात और बिगड़ गए। खासतौर पर सागाइंग क्षेत्र में सशस्त्र विरोध तेज हो गया है, जहां स्थानीय नागरिक और सामुदायिक मिलिशिया सेना के नियंत्रण के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 12, 2025 12:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।