Get App

Myanmar Earthquake: म्यांमार में तबाही का मंजर...चंद सेकेंड्स में गायब हो गई बिल्डिंग, वीडियो में देखें भूकंप से कैसे मची तबाही!

Myanmar Earthquake: शुक्रवार को म्यांमार में आए तेज भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिनमें भारी तबाही का मंजर देखा जा सकता है। इन वीडियो में इमारतें गिरती हुई नजर आ रही हैं और लोग घबराकर सड़कों पर भाग रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 3:42 PM
Myanmar Earthquake: म्यांमार में तबाही का मंजर...चंद सेकेंड्स में गायब हो गई बिल्डिंग, वीडियो में देखें भूकंप से कैसे मची तबाही!
भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिनमें भारी तबाही का मंजर देखा जा सकता है।

Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को काफी भयानक भूंकप आया है। इस भूंकप की तीव्रता 7.7 मापा गया है। इस विशानकारी भूंकप में अभी तक 20 लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है, हांलाकि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। भूकंप के झटके थाईलैंड और आसपास के देशों में भी महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग शहर से 16 किमी (10 मील) उत्तर-पश्चिम में, मांडले पास स्थित था।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया कि बैंकॉक में भूकंप के बाद इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। वहीं, चीन की भूकंप एजेंसी के मुताबिक, इसका असर युन्नान प्रांत में भी महसूस किया गया।

भारी तबाही का मंजर

शुक्रवार को म्यांमार में आए तेज भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिनमें भारी तबाही का मंजर देखा जा सकता है। इन वीडियो में इमारतें गिरती हुई नजर आ रही हैं और लोग घबराकर सड़कों पर भाग रहे हैं। भूकंप का केंद्र म्यांमार के सगाइंग (Sagaing) इलाके में बताया जा रहा है। भूकंप के झटकों की वजह से मांडलेय में इरावडी नदी पर बना प्रसिद्ध एवा ब्रिज (Ava Bridge) भी गिर गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 और दूसरे की 7.0 मापी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें