Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को काफी भयानक भूंकप आया है। इस भूंकप की तीव्रता 7.7 मापा गया है। इस विशानकारी भूंकप में अभी तक 20 लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है, हांलाकि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। भूकंप के झटके थाईलैंड और आसपास के देशों में भी महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग शहर से 16 किमी (10 मील) उत्तर-पश्चिम में, मांडले पास स्थित था।