पड़ोसी देश के साथ चार दिनों के संघर्ष के दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के 6 फाइटर जेट, दो हाई वैल्यू एयरक्राफ्ट, 10 से ज्यादा UCAV, एक C-130 ट्रांसपोर्टेशन विमान और कई क्रूज मिसाइलों नष्ट कर दिया। यह खुलासा ऐसे समय हुआ, जब कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान के एक गोपनीय डोजियर में ये बात सामने आई कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पड़ोसी देश में आठ और लोकेशन को निशाना बनाया गया था।
न्यूज एजेंसी ANI ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन में शामिल सूत्रों के हवाले से बताया, 'ऑपरेसन सिंदूर' के बाद भारतीय वायु सेना पाकिस्तानी वायु सेना के हुए नुकसान का विश्लेषण कर रही थी, इसी बीच पाकिस्तानी जेट और दूसरे विमानों के विनाश के बारे में खुलासा किया गया।
पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमान हवा में ही ढेर!
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के पास उपलब्ध आंकड़ों के तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) वायुसेना के छह लड़ाकू विमानों को हवा में ही मार गिराया गया।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक हाई वैल्यू एयर एसेट, जो या तो एक इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर विमान या एयरबोर्न अर्ली वार्निंग या कंट्रोल एयरक्राफ्ट हो सकता है, उसे सुदर्शन यानी S-400 से करीब 300 Km की दूरी से लॉन्ग रेंज हमले में नष्ट कर दिया गया।
इसमें कहा गया है कि चार दिनों के संघर्ष के दौरान, भोलारी एयरबेस पर हवा से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों से किए गए हमलों में स्वीडिश मूल का एक और AEWC विमान नष्ट हो गया।
एयरबेस से मलबा नहीं हटा रहा पाकिस्तान
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हैंगर में लड़ाकू विमानों की मौजूदगी के बारे में भी जानकारी है, लेकिन क्योंकि पाकिस्तानी वहां से मलबा भी नहीं हटा रहे हैं, इसलिए "हम जमीन पर लड़ाकू विमानों के नुकसान की गणना नहीं कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला करने के लिए केवल हवा से लॉन्च क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया और हमलों में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि राफेल और सुखोई-30 विमानों से एक हैंगर पर किए गए हमलों में बड़ी संख्या में चाइनीज विंग लूंग सीरीज के मीडियम ऊंचाई वाले लंबी क्षमता वाले ड्रोन तबाह कर दिए गए।
पाकिस्तान के 10 से ज्यादा UAV हुए राख
रिपोर्ट के अनुसार, संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी एयर स्पेस में अलग-अलग भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से 10 से ज्यादा UCAV को नष्ट कर दिया गया, साथ ही अलग-अलग हवाई ठिकानों पर लक्षित पाकिस्तानी हवाई और जमीन से लॉन्च क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को बड़े पैमाने पर रोका गया।
इस बीच, भारतीय वायुसेना अभी भी संघर्ष के दौरान हुए नुकसान का विश्लेषण कर रही थी, जो 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुआ था, जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस आतंकी हमले में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की जान चली गई थी।