Pakistan Police Training School Terror Attack: पाकिस्तान में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को आतंकियों ने निशाना बनाया है। पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में ने पूरे पाकिस्तान को हिला दिया। हमले के बाद पांच घंटे जारी रही मुठभेड़ में 6 आतंकवादियों को मार गिराने के दावा किया गया है। इस दौरान 7 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है। पाकिस्तान पुलिस ने यह जानकारी दी है।
देर रात हुआ हमला
बता दें कि शुक्रवार देर रात आतंकियों ने विस्फोटकों से लदे एक ट्रक को डेरा इस्माइल खान जिले के रत्ता कुलाची पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मेन गेट से टकरा दिया। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें हिल गईं। विस्फोट के तुरंत बाद हथियारों से लैस आतंकी परिसर में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हमले में सात हमलावर शामिल थे, जिनमें से दो मारे गए हैं। झड़प के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और बचाव दल को भी सहायता के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर पूरी तरह काबू पाने के लिए पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, पांच घंटे की मुठभेड़ के बाद छह आतंकवादियों को मार गिराया गया। सुरक्षा बलों ने उनके पास से आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक, आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। घायल हुए 13 पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।