Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होती नजर आ रही है। रविवार को यूक्रेन ने रूस के पांच एयरबेस पर हमले किए। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच चल रहा तनाव और बढ़ता नजर आ रहा हैं। वहीं जंग के इस महौल के बीच आज दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच इस्तांबुल में दूसरे दौर की बातचीत एक घंटे से अधिक समय तक चली। इस बैठक में एक बार फिर यूक्रेन ने बिना 30 दिनों के सीज़फायर का प्रस्ताव रखा, जिसे रूस की तरफ से नकार दिया गया। यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर युद्ध को लंबा खींचने का आरोप लगाया।