हाल ही में ट्रंप सरकार ने अमेरिका में पोर्टलैंड (ओरेगन) और शिकागो में नेशनल गार्ड तैनात किया था। इसके चलते विरोध प्रदर्शन होने लगे, मुकदमे दायर हुए और बिना कानूनी प्रतिनिधित्व के अमेरिकी नागरिकों और प्रवासियों की गिरफ्तारी हुईं। पिछले हफ्ते अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) प्लेटफॉर्म सेल्सफोर्स (Salesforce) के सीईओ मार्क बेनिऑफ (Marc Benioff) ने संकेत दिया कि अगर ट्रंप सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड भेजते हैं तो वह स्वागत करेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते मंगलवार से गुरुवार तक कंपनी का सालाना ड्रीमफोर्स कॉन्फ्रेंस डाउनटाउन सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया गया था। मार्क बेनिऑफ का कहना था कि सैन फ्रांसिस्को में पर्याप्त पुलिस नहीं है, तो अगर नेशनल गार्ड पुलिस का काम कर सकते हैं, तो वह इनके पक्ष में हैं। हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांगी है।
