Get App

Salesforce के सीईओ ने मांगी माफी, ट्रंप से किया था सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड भेजने का अनुरोध, अब हटे पीछे

दिग्गज कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) प्लेटफॉर्म सेल्सफोर्स (Salesforce) के सीईओ मार्क बेनिऑफ ने अपने एक बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने जिस बयान के लिए यह माफी मांगी है, उसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड भेजने को कहा था। जानिए उन्होंने यह बयान क्यों दिया था और अब वह माफी क्यों मांग रहे हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 8:42 AM
Salesforce के सीईओ ने मांगी माफी, ट्रंप से किया था सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड भेजने का अनुरोध, अब हटे पीछे
दिग्गज कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) प्लेटफॉर्म सेल्सफोर्स (Salesforce) के सीईओ मार्क बेनिऑफ (Marc Benioff) ने संकेत दिया कि अगर ट्रंप सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड भेजते हैं तो वह स्वागत करेंगे। हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांगी है।

हाल ही में ट्रंप सरकार ने अमेरिका में पोर्टलैंड (ओरेगन) और शिकागो में नेशनल गार्ड तैनात किया था। इसके चलते विरोध प्रदर्शन होने लगे, मुकदमे दायर हुए और बिना कानूनी प्रतिनिधित्व के अमेरिकी नागरिकों और प्रवासियों की गिरफ्तारी हुईं। पिछले हफ्ते अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) प्लेटफॉर्म सेल्सफोर्स (Salesforce) के सीईओ मार्क बेनिऑफ (Marc Benioff) ने संकेत दिया कि अगर ट्रंप सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड भेजते हैं तो वह स्वागत करेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते मंगलवार से गुरुवार तक कंपनी का सालाना ड्रीमफोर्स कॉन्फ्रेंस डाउनटाउन सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया गया था। मार्क बेनिऑफ का कहना था कि सैन फ्रांसिस्को में पर्याप्त पुलिस नहीं है, तो अगर नेशनल गार्ड पुलिस का काम कर सकते हैं, तो वह इनके पक्ष में हैं। हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांगी है।

Salesforce के सीईओ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

सेल्सफोर्स के सीईओ की सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड के तैनाती के आग्रह पर स्थानीय नेताओं और अन्य नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजम (Gavin Newsom ) और सैन फ्रांसिस्को के नेताओं ने बुधवार को बयान जारी किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट रूप से कहा कि सैन फ्रांसिस्को में फेडरल ट्रूप्स यानी केंद्रीय सैनिकों की जरूरत नहीं है, और शहर में अपराध कम हो रहे हैं।

सिर्फ राजनीतिक दलों से ही नहीं, बल्कि कॉरपोरेट लेवल पर भी मार्क बेनिऑफ को आलोचना झेलनी पड़ी। गूगल, एयरबीएनबी और स्ट्राइप जैसी कंपनियों में निवेश करने वाले मशहूर स्टार्टअप निवेशक रॉन कॉनवे ने गुरुवार को सेल्सफोर्स फाउंडेशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक उन्होंने मार्क बेनिऑफ को एक ईमेल में लिखा कि अब उनके वैल्यू यानी सिद्धांत एक जैसे नहीं रह गए हैं। वैसे बता दें कि कॉनवे लंबे से डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देते रहे हैं और वर्ष 2024 में उन्होंने कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव अभियान से जुड़े कम से कम दो फंडों को करीब $5 लाख का दान दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें