'भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं': शशि थरूर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कोलंबिया के रुख से जताई नाराजगी

Shashi Tharoor in Colombia: भारतीय सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के समूह 5 का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम कोलंबियाई सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं, जिसने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की

अपडेटेड May 30, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
Shashi Tharoor in Colombia: शशि थरूर ने कहा कि आतंकवादियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती

Shashi Tharoor in Colombia: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार (30 मई) को भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया पर निराशा व्यक्त की। थरूर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कृत्यों के खिलाफ हमला करने वालों और आतंकियों का बचाव करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती। सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के समूह 5 का नेतृत्व कर रहे थरूर ने कहा, "हम कोलंबियाई सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं, जिसने आतंकवाद के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई जानमाल की हानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की।"

शशि थरूर ने आगे कहा, "हम कोलंबिया में अपने मित्रों से कहेंगे कि आतंकवादियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती। हमला करने वालों और बचाव करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती। हम केवल आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यदि इस मुद्दे पर कोई गलतफहमी है, तो हम ऐसी किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए यहां हैं। हम परिस्थितियों के बारे में कोलंबिया से विस्तार से बात करके बहुत खुश हैं। जैसे कोलंबिया ने कई आतंकवादी हमलों को झेला है, वैसे ही हमने भारत में भी झेला है। हमने लगभग चार दशकों तक बहुत बड़ी संख्या में हमलों को झेला है।"

थरूर ने यह भी कहा, "हमें लगता है कि शायद स्थिति को पूरी तरह से नहीं समझा गया था जब वह एक बयान (कोलंबिया ने आतंकवाद के ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों के लिए संवेदना व्यक्त की) दिया गया था। समझ हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम एक ऐसा देश हैं जो वास्तव में दुनिया में रचनात्मक प्रगति के लिए एक ताकत रहा है। हमें निश्चित रूप से उम्मीद है कि अन्य सरकारें उन लोगों से कहेंगी जो आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और संरक्षण देते हैं कि वे ऐसा करना बंद करें। यह वास्तव में बहुत मददगार होगा, चाहे सुरक्षा परिषद में हो या उसके बाहर।"


शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कोलंबिया पहुंचा जो आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के भारत के दृढ़ संकल्प को व्यक्त किया। कोलंबिया में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा कि कोलंबिया में भारत के राजदूत वनलालहुमा ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को व्यक्त करने के लिए एक सार्थक जुड़ाव की शुरुआत हुई।

यह समूह उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है, जिन्हें भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने भेजा है।

पनामा से यहां पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जीएम हरीश बालयोगी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी (BJP), भुवनेश्वर कालिता (BJP), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (BJP) और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं।

पनामा सिटी में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो क्विंटेरो और विदेश मामलों के उप-मंत्री कार्लोस आर्टुरो होयोस से मुलाकात की। थरूर ने X पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन व्यक्त किया।"

ये भी पढ़ें- Trump tariff : अपील कोर्ट ने ट्रंप को इमर्जेंसी पावर कानून के तहत टैरिफ वसूली जारी रखने की दी मंजूरी

प्रतिनिधिमंडल ने पनामाई विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज-आचा, उप-मंत्री कार्लोस होयोस और उनके कई सहयोगियों से भी मुलाकात की। पनामा, निकारागुआ और कोस्टा रिका में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "पनामा सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट है: आतंकवाद के लिए कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 30, 2025 8:18 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।