Sheikh Hasina News: बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल में मानवता के खिलाफ अपराध के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ उनकी अनुपस्थिति में गुरुवार (10 जुलाई) को औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि स्पेशल ट्रिब्यूनल ने मुकदमे की शुरुआत की तारीख तीन अगस्त तय की है। अभियोजकों ने कहा कि हसीना के खिलाफ विद्रोह को दबाने के लिए नरसंहार, हत्या और यातना देने का भी आरोप लगाया गया है।
