Get App

सुपर फ्लू का खतरा मंडराया, अमेरिका, UK और कनाडा घबराया! क्या है H3N2 सबक्लेड K स्ट्रेन, इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है?

इसे लोग “सुपर फ्लू” कह रहे हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि यह अब भी मौसमी फ्लू ही है। डॉक्टरों की चिंता इस बात को लेकर है कि यह बहुत तेजी से फैल रहा है और पहले लगे टीकों या पहले हुए संक्रमण से बनी प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को भी आसानी से चकमा दे रहा है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 7:02 PM
सुपर फ्लू का खतरा मंडराया, अमेरिका, UK और कनाडा घबराया! क्या है H3N2 सबक्लेड K स्ट्रेन, इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है?
सुपर फ्लू का खतरा मंडराया, अमेरिका, UK और कनाडा घबराया! क्या है H3N2 सबक्लेड K स्ट्रेन, इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है?

छुट्टियों का मौसम शुरू होते ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में फ्लू का एक नया रूप तेजी से फैल रहा है। इस नए फ्लू ने सामान्य सर्दियों के पैटर्न को बिगाड़ दिया है। यह वायरस इन्फ्लुएंजा A H3N2 का बदला हुआ रूप है, जिसे सबक्लेड K कहा जा रहा है। इस साल यही फ्लू सबसे ज्यादा फैल रहा है और इसके कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।

हालांकि, इसे लोग “सुपर फ्लू” कह रहे हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि यह अब भी मौसमी फ्लू ही है। डॉक्टरों की चिंता इस बात को लेकर है कि यह बहुत तेजी से फैल रहा है और पहले लगे टीकों या पहले हुए संक्रमण से बनी प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को भी आसानी से चकमा दे रहा है।

WHO के अनुसार, यह एक सांस से जुड़ा संक्रमण है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, बदन दर्द, गले में खराश और नाक बंद होना शामिल हैं।

सबक्लेड K क्या है?

यह “सुपर फ्लू” इन्फ्लुएंजा A H3N2 का बदला हुआ रूप है, जिसे वैज्ञानिकों ने सबक्लेड K नाम दिया है। यह इस साल की शुरुआत में सामने आया और बहुत तेजी से कई देशों में फैल गया।

डॉ. साइमन क्लार्क के अनुसार, H और N वायरस की सतह पर मौजूद दो प्रोटीन होते हैं। इनके नंबर यह बताते हैं कि वायरस का कौन-सा रूप है। इस साल H3N2 सबसे ज्यादा फैल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें