Tariff War News: अमेरिका और चीन के बीच के टैरिफ वार ने दुनिया भर के मार्केट को करारा झटका दिया था और अब स्थिति सामान्य होने के संकेत मिल रहे हैं। इसकी वजह ये है कि दोनों ही देश आज सोमवार को एक-दूसरे देश की चीजों पर टैरिफ में भारी कटौती के लिए तैयार हो गए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक 14 मई से चीन के सामानों पर अमेरिका 145 फीसदी की बजाय 30 फीसदी का टैरिफ लगाएगा। वहीं चीन भी अमेरिकी चीजों पर टैरिफ की दर को 125 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। हालांकि यह अस्थायी ही है और रिपोर्ट के मुताबिक ये दरें शुरुआती 90 दिनों के लिए ही हैं। दोनों देशों ने एक ज्वाइंट स्टेंटमेंट में इसकी जानकारी दी है।