शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की चीनी मालिक बाइटडांस, कंपनी के 80% से ज्यादा US एसेट्स को अमेरिकी और ग्लोबल इनवेस्टर्स को बेचने के लिए तैयार हो गई है। अमेरिकी सरकार के बैन से बचने के लिए कंपनी ऐसा कर रही है। कंपनी ने 3 बड़े इनवेस्टर्स के साथ बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, TikTok के CEO शाउ जी च्यू ने यह बात कर्मचारियों को बताई है।
यह डील अगस्त 2020 से अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर चली आ रही अनिश्चितता को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उस वक्त तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इस ऐप पर बैन लगाने की नाकाम कोशिश की थी। टिकटॉक को 17 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं।
सितंबर 2025 में ट्रंप ने उस कानून को लागू किए जाने को 20 जनवरी 2026 तक के लिए टाल दिया था, जो टिकटॉक ऐप पर तब तक प्रतिबंध लगाता है जब तक कि चीनी मालिक इसमें पूरी हिस्सेदारी बेच नहीं देते। ट्रंप ने यह भी घोषणा की थी कि यह डील विनिवेश की शर्तों को पूरा करती है।
बनेगा नया वेंचर TikTok USDS Joint Venture LLC
रॉयटर्स के मुताबिक, बाइटडांस ने गुरुवार को कर्मचारियों को बताया कि कंपनी और TikTok ने 3 मैनेजिंग इनवेस्टर्स- ओरेकल, सिल्वर लेक और MGX के साथ एक नया TikTok US जॉइंट वेंचर बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किए गए हैं। नए वेंचर का नाम TikTok USDS Joint Venture LLC होगा। यह डील 22 जनवरी 2026 को पूरी होने वाली है।
ओरेकल, सिल्वर लेक और MGX की 45% हिस्सेदारी
टिकटॉक के मेमो के अनुसार, ओरेकल, सिल्वर लेक और अबू धाबी स्थित MGX सामूहिक रूप से नई एंटिटी के 45% के मालिक होंगे। इसका मतलब है कि तीनों के पास 15-15% हिस्सेदारी होगी। मेमो में कहा गया है कि US जॉइंट वेंचर में नए इनवेस्टर्स के समूह का 50% हिस्सा होगा। ByteDance के कुछ मौजूदा इनवेस्टर्स के सहयोगियों का 30.1% हिस्सा होगा और 19.9% हिस्सा ByteDance के पास रहेगा।