Credit Cards

Richest Indians in US: ये हैं भारतीय मूल के 12 अरबपति, जो अमेरिका में करते हैं राज! संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश

Richest Indians in US: जय चौधरी अमेरिका में भारतीय मूल के शीर्ष अरबपति हैं। उनकी कुल संपत्ति 2018 में 3.4 अरब डॉलर से बढ़कर 2021 में 12 अरब डॉलर हो गई। सबसे धनी अमेरिकियों की लिस्ट में 89वें स्थान पर काबिज जय चौधरी साइबर सुरक्षा फर्म Zscaler के संस्थापक और सीईओ हैं। वे लिस्ट में सबसे धनी भारतीय-अमेरिकी हैं

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
Richest Indians in US: अमेरिका में रिकॉर्ड 125 विदेशी मूल के अरबपति रहते हैं, इनमें 12 भारतीय हैं

Richest Indians in US: अमेरिका में भारतीय दूसरा सबसे बड़ा एशियाई समुदाय है। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों और प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा अमेरिकी सामुदायिक सर्वेक्षण के विश्लेषण के अनुसार, लगभग 52 लाख भारतीय अमेरिका में रहते हैं। भारतीय-अमेरिकी अमेरिका में एशियाई आबादी का लगभग 21% हिस्सा हैं। अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी कारोबारी विभिन्न सेक्टर में अविश्वसनीय सफलता किए हैं। अनुमानों के अनुसार, 2025 के अंत तक कम से कम 12 भारतीय मूल के लोग फोर्ब्स 400 की लिस्ट में शामिल होंगे, जो कॉर्पोरेट जगत पर उनके व्यापक प्रभाव को दर्शाता है

जय चौधरी अमेरिका में भारतीय मूल के शीर्ष अरबपति हैंउनकी कुल संपत्ति 2018 में 3.4 अरब डॉलर से बढ़कर 2021 में 12 अरब डॉलर हो गई। सबसे धनी अमेरिकियों की लिस्ट में 89वें स्थान पर काबिज जय चौधरी साइबर सुरक्षा फर्म Zscaler के संस्थापक और सीईओ हैं। वे लिस्ट में सबसे धनी भारतीय-अमेरिकी हैं।

इसके अलावा इस लिस्ट में सुंदर पिचाई, सत्य नडेला और निकेश अरोड़ा भी शामिल हैं। अमेरिका में रिकॉर्ड 125 विदेशी मूल के अरबपति रहते हैंफोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार, इनमें से कम से कम 12 अरबपति भारत में पैदा हुए हैंये 125 अरबपति 43 अलग-अलग देशों से आए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत ज्यादातर अमेरिकी धरती पर ही बनाई है


Khosla Ventures के प्रमुख और सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक विनोद खोसला की कुल संपत्ति 161 मिलियन डॉलर है। इसके अलावा रोमेश ने ymphony Technology Group की स्थापना की। वह एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और AI के सेक्टर में काम करते हैंउन्हें अमेरिका के 215वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है

भारतीय-अमेरिकी कारोबारी जय चौधरी फोर्ब्स की अमेरिका के सबसे अमीर अप्रवासी अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैंअब वह अमेरिका में रहने वाले 125 सबसे अमीर विदेशी मूल के नागरिकों में शामिल हैंवह लिस्ट में 8वें स्थान पर हैंWayfair के सीईओ और सह-संस्थापक नीरज ने घरेलू सामानों की ऑनलाइन खरीदारी में क्रांति ला दी है

फोर्ब्स की 400 की लिस्ट में उनका नाम 299वें नंबर पर हैवे शीर्ष पांच सबसे धनी भारतीय अमेरिकियों में से एक हैंWorkday के पूर्व सीईओ और सह-संस्थापक अनील बाजपेयी अमेरिकी अरबपतियों की लिस्ट में 363वें स्थान पर हैंउनकी कॉर्पोरेट सॉफ्टवेयर कंपनी क्लाउड HR सॉल्यूशन के मामले में बाजार में सबसे आगे है

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission में 34% बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी! ये रहेगा सरकारी कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्टर

दुनिया के दो सबसे चर्चित टेक्नोलॉजी के दिग्गजों अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने इस साल 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में जगह बनाई हैसॉफ्टबैंक के पूर्व कार्यकारी और पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के वर्तमान सीईओ निकेश अरोड़ा भी नए नाम हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है

भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति

1. जय चौधरी ($17.9 बिलियन)- Zscaler

2. विनोद खोसला (9.2 बिलियन डॉलर)

3. राकेश गंगवाल (6.6 अरब डॉलर)

4. रोमेश टी. वाधवानी ($5.0 बिलियन)

5. राजीव जैन ($4.8 बिलियन)

6. कवितर्क राम श्रीराम ($3.0 बिलियन)

7. राज सरदाना (2.0 अरब डॉलर)

8. डेविड पॉल (1.5 अरब डॉलर)

9. निकेश अरोड़ा (1.4 बिलियन डॉलर)

10. सुंदर पिचाई ($1.1 बिलियन)

11. सत्या नडेला (1.1 बिलियन डॉलर)

12. नीरजा सेठी (1.0 बिलियन डॉलर)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।