Revenge Tax: ट्रंप सरकार ने निवेशकों के लिए एक टैक्स बिल पेश किया है। इस प्रस्तावित बदलाव के तहत अमेरिका को विदेशी निवेशकों पर 20% तक नया टैक्स लगाने का अधिकार मिलेगा। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे रिवेंज टैक्स भी कहा जा रहा है क्योंकि जो भी देश अमेरिका के साथ 'अनुचित' टैक्स लगाते हैं, इस टैक्स बिल के जरिए उनके निवेशकों पर अमेरिकी निवेश पर अधिक टैक्स लगाया जा सकता है। Deutsche Bank के एनालिस्ट George Saravelos का कहना है कि इस कानून से अभी दुनिया भर में अमेरिका ने जो ट्रेड वार शुरू किया है, वह कैपिटल वार में बदल सकता है। नए बिल के मुताबिक अतिरिक्त टैक्स 5% से शुरू होगा और विदेशी टैरिफ के हिसाब से 20% तक जा सकता है। टैक्सेशन पर कांग्रेस की ज्वाइंट कमेटी के मुताबिक इस टैक्स से 10 साल में 11.6 हजार करोड़ डॉलर इकट्ठा हो सकता है।