US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में उनकी अहम भूमिका रही है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'नफरत बहुत ज्यादा थी। यह सैकड़ों सालों से चल रही है।' उन्होंने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे बात की और चेतावनी दी कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा तो अमेरिका सख्त टैरिफ लगाएगा। उसका नतीजा यह हुआ कि विवाद सुलझ गया। वैसे यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह का दावा किया है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान दोनों ने ट्रंप के इस दावे पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है।
'टैरिफ इतने बढ़ा दूंगा कि सिर चकरा जाएगा'
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ दुश्मनी कम करें, नहीं तो अमेरिका कड़े टैरिफ लगाएगा। उन्होंने दावा किया, 'मैंने कहा कि मैं तुम्हारे साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता... तुम लोग परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहे हो। हम तुम पर इतने हाई टैरिफ लगाएंगे कि तुम्हारा सिर चकरा जाएगा।' ट्रंप ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बात की, जिन्हें उन्होंने एक 'बहुत ही शानदार व्यक्ति' बताया। ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत के एक बहुत ही शानदार व्यक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहा था। मैंने पूछा, आपका और पाकिस्तान का क्या चल रहा है? उस दौरान दोनों के बीच तनाव काफी ज्यादा था।'
'5 घंटे में सब कुछ ठीक हो गया'
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पहले रूस-यूक्रेन संघर्ष को भी रोका था। इसके बाद उन्होंने भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया और दावा किया कि उनकी बात के 'लगभग पांच घंटे के भीतर, सब कुछ हो गया। ट्रंप ने आगे कहा, 'अब हो सकता है कि यह फिर से शुरू हो जाए। मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम इन चीजों को होने नहीं दे सकते।'