Trump Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा रखा है। इसका असर अमेरिका में उपभोक्ता कीमतों पर दिखने लगा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में अमेरिकी उपभोक्ताओं ने महंगाई में हल्की बढ़ोतरी महसूस की। इसकी वजह है कि खुदरा विक्रेताओं ने आयातित वस्तुओं पर बढ़े टैरिफ के असर को धीरे-धीरे कीमतों में शामिल करना शुरू कर दिया है।