मंगलवार को सिंध-बलूचिस्तान बॉर्डर के पास सुल्तानकोट इलाके के नजदीक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला हुआ। ट्रेन की पटरियों पर रखे गए एक विस्फोटक डिवाइस में धमाक कर इस हमले को अंजाम दिया गया। विस्फोट के बाद क्वेटा जा रही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन की रिपोर्टों में कई लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि, नुकसान और हताहतों की पूरी संख्या अभी साफ नहीं है। बचाव दल और सुरक्षा बल राहत कार्य कर रहे हैं, मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रहे हैं और अधिकारी हमले की जांच कर रहे हैं।