Credit Cards

Typhoon Matmo: चीन में टाइफून 'मत्मो' ने मचाई भयंकर तबाही, लैंडफॉल से पहले 347000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया शिफ्ट

Typhoon Matmo in China: टाइफून 'मत्मो' ने गुआंग्डोंग के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। इस इलाके से करीब 1 लाख 51 हजार लोगों को निकाला गया। गुआंग्डोंग के झानजियांग स्थित तटीय गांवों में ऊंची-ऊंची लहरें समुद्र का पानी सड़कों पर ले आती दिखीं

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
इस टाइफून में हवा की अधिकतम गति 151 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी

Typhoon Matmo: चीन में समुद्री तूफान 'टाइफून मत्मो' (Typhoon Matmo) के लैंडफॉल से पहले ही विकराल रूप ले लिया है। इसके चलते चीनी सरकार को दक्षिणी प्रांतों गुआंग्डोंग और हैनान से करीब 3 लाख 47 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है।चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार की सुबह तक इस टाइफून में हवा की अधिकतम गति 151 किलोमीटर प्रति घंटा (94 मील प्रति घंटा) तक पहुंच गई थी। बता दें कि तूफान ने रविवार दोपहर के आसपास गुआंग्डोंग के झानजियांग में दस्तक दी। मौसम प्राधिकरण ने इस खतरे को देखते हुए अपने सिस्टम का सर्वोच्च रेड-लेवल टाइफून अलर्ट जारी कर दिया था।

तटीय इलाकों में तबाही का मंजर

टाइफून 'मत्मो' ने गुआंग्डोंग के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। इस इलाके से करीब 1 लाख 51 हजार लोगों को निकाला गया। स्थानीय मीडिया ने फुटेज जारी किए, जिनमें गुआंग्डोंग के झानजियांग स्थित तटीय गांवों में ऊंची-ऊंची लहरें समुद्र का पानी सड़कों पर ले आती दिखीं।


हैनान प्रांत में परिवहन बंद, भारी बारिश की चेतावनी

तूफान के रास्ते में आने वाले हैनान प्रांत में शनिवार से ही सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, साथ ही सार्वजनिक परिवहन और व्यवसायों को भी बंद कर दिया गया था। राज्य मीडिया 'द पेपर' के अनुसार, हैनान प्रांत ने भी एहतियातन 1 लाख 97 हजार 856 लोगों को पहले ही निकाल लिया था। टाइफून मत्मो के कारण अधिकारियों ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। आशंका है कि गुआंग्डोंग और हैनान के कुछ हिस्सों में 100 मिमी से लेकर 249 मिमी तक बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने का खतरा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।