Get App

अमेरिका ने की सीरिया में ISIS के ठिकानों पर भीषण बमबारी; रक्षा मंत्री बोले- 'यह युद्ध नहीं, बदला है'

Operation Hawkeye: अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, हमलों में ISIS से जुड़े बुनियादी ढांचे, हथियारों के भंडारण केंद्रों और गुप्त ठिकानों को निशाना बनाया गया। हाल ही में चलाए गए 10 अलग-अलग अभियानों के दौरान जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इन ठिकानों की पहचान की गई थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 8:30 AM
अमेरिका ने की सीरिया में ISIS के ठिकानों पर भीषण बमबारी; रक्षा मंत्री बोले- 'यह युद्ध नहीं, बदला है'
हैरानी की बात यह है कि अमेरिकी सैनिकों पर हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है

US Retaliates Against ISIS In Syria: अमेरिका ने अपने दो सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए सीरिया में 'ऑपरेशन हॉकआई' (Operation Hawkeye) शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन ISIS के दर्जनों ठिकानों पर कहर बरपाया। यह कार्रवाई 13 दिसंबर को हुए उस हमले के जवाब में की गई है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक ट्रांसलेटर की जान चली गई थी।

क्या है 'ऑपरेशन हॉकआई'?

अमेरिकी सेना ने सीरिया के खिलाफ इस जवाबी हमले को 'ऑपरेशन हॉकआई' नाम दिया है। यह नाम उन दो शहीद सैनिकों के गृह राज्य आयोवा के सम्मान में रखा गया है, जिसे 'हॉकआई स्टेट' कहा जाता है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, हमलों में ISIS से जुड़े बुनियादी ढांचे, हथियारों के भंडारण केंद्रों और गुप्त ठिकानों को निशाना बनाया गया। हाल ही में चलाए गए 10 अलग-अलग अभियानों के दौरान जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इन ठिकानों की पहचान की गई थी।

इस ऑपरेशन में अमेरिका के साथ जॉर्डन जैसे देशों ने भी हिस्सा लिया। 13 दिसंबर के हमले के बाद से अब तक अमेरिका और उसके सहयोगी बलों ने सीरिया में कुल 10 बड़े ऑपरेशन किए हैं। इन ऑपरेशनों में लगभग 23 आतंकी या तो मारे गए हैं या उन्हें हिरासत में लिया गया है। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सीरिया में बचे-खुचे ISIS तत्वों को पूरी तरह खत्म करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें