अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से अलग-अलग बातचीत की और दोनों परमाणु संपन्न देशों से संवाद बहाल करने और संयम बरतने की अपील की।