Get App

Venezuela: वेनेजुएला में हुई आपातकाल की घोषणा, अमेरिका पर 'गंभीर सैन्य हमले' का आरोप; पड़ोसी कोलंबिया ने भी जारी किया हाई अलर्ट

US Attacks Venezuela: वेनेजुएला सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की है। सरकार ने कहा, 'हम अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला की धरती और उसके लोगों के खिलाफ की गई इस बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता की कड़ी निंदा और इसे अस्वीकार करते हैं।' रिपोर्ट्स के अनुसार, काराकास में कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनी गईं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 4:10 PM
Venezuela: वेनेजुएला में हुई आपातकाल की घोषणा, अमेरिका पर 'गंभीर सैन्य हमले' का आरोप; पड़ोसी कोलंबिया ने भी जारी किया हाई अलर्ट
ट्रंप ने ये तक दावा कर दिया है कि अमेरिका ने मादुरो और उनकी पत्नी को अपने कब्जे में ले लिया है

Venezuela Crisis: वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव अब चरम सीमा पर पहुंच गया है। राजधानी काराकास में हुए जोरदार धमाकों और आसमान में लड़ाकू विमानों की गूंज के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में 'आपातकाल' की घोषणा कर दी है। मादुरो सरकार ने इसे अमेरिका द्वारा किया गया 'बेहद गंभीर सैन्य हमला' करार दिया है, जिससे पूरे दक्षिण अमेरिका में युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है। ट्रंप ने तो ये तक दावा कर दिया है कि अमेरिका ने मादुरो और उनकी पत्नी को अपने कब्जे में ले लिया है।

'अमेरिका ने वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन किया'

वेनेजुएला सरकार ने एक कड़ा आधिकारिक बयान जारी कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की है। सरकार ने कहा, 'हम अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला की धरती और उसके लोगों के खिलाफ की गई इस बेहद गंभीर सैन्य आक्रामकता की कड़ी निंदा और इसे अस्वीकार करते हैं।' एएफपी के अनुसार, काराकास में कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनी गईं। हालांकि, अभी तक नुकसान और हताहतों का सटीक आंकड़ा सामने नहीं आया है।

पड़ोसी देश कोलंबिया की 'हाई अलर्ट'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें