Get App

Amazon पर भड़का व्हाइट हाउस, कहा- ट्रंप के टैरिफ की लागत ग्राहकों को दिखाना सियासी हमला

Amazon vs White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की लागत प्रोडक्ट्स पर दिखाने की अमेजन की योजना पर व्हाइट हाउस भड़क गया है। उसने इसे 'दुश्मनी भरा राजनीतिक कदम' बताया गया। विवाद के बीच अमेजन के शेयर गिरे और UPS ने 20,000 नौकरियां काटने का ऐलान किया।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 10:11 PM
Amazon पर भड़का व्हाइट हाउस, कहा- ट्रंप के टैरिफ की लागत ग्राहकों को दिखाना सियासी हमला
व्हाइट हाउस के बयान के बाद अमेजन के शेयर मंगलवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 2% से ज्यादा गिर गए थे।

Amazon vs White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर व्हाइट हाउस और दिग्गज अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के बीच विवाद हो गया है। दरअसल, इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि अमेजन अपने प्रोडक्ट्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़ी अतिरिक्त कीमत को कस्टमर्स को दिखाने की योजना बना रही है। इस पर व्हाइट हाउस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को अमेजन पर निशाना साधा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा,'यह अमेजन का दुश्मनी भरा सियासी कदम है। जब जो बाइडन प्रशासन के दौरान महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, तब अमेजन ने ऐसा क्यों नहीं किया?' उन्होंने आगे कहा, 'यही वजह है कि अमेरिकी लोगों को 'मेड इन USA' प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए।'

इन बयानों के बाद अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस के अमेजन के शेयर मंगलवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 2% से ज्यादा गिर गए थे। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी दिखी।

ट्रंप बनाम कॉरपोरेट अमेरिका: बढ़ता टकराव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें