PM Modi-Xi jinping: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधारने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रविवार को चीन के तियानजिन में बड़ी मुलाकात हुई। साल 2020 में गलवान घाटी की झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव रहा है। ऐसे में दोनों नेताओं की यह मुलाकात खास अहमियत रखती है, खासकर तब जब अमेरिका के साथ दोनों देशों का ट्रेड वॉर चल रहा है। इस बैठक के बाद शी जिनपिंग ने भारत के साथ 'लॉन्ग-टर्म कोऑपरेशन' यानी लंबे समय तक सहयोग की बात कही, वहीं PM मोदी ने भी साफ कर दिया कि भारत आपसी विश्वास और सम्मान के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है।