चीन की करेंसी युआन में अच्छी मजबूती दिखी है। इससे यह नवबंर के बाद डॉलर के मुकाबसे सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई है। चीन के स्टॉक मार्केट्स में तेजी और डॉलर में कमजोरी से युआन को सपोर्ट मिला है। इस साल युआन करीब 2 फीसदी मजबूत हुई है। चीन में 3 सितंबर को 'विजय दिवस' परेड से पहले स्टॉक मार्केट्स में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इस बीच विदेशी फंड स्टॉक मार्केट्स में खरीदारी कर रहे हैं, जिससे युआन की चमक बढ़ रही है।
