Zelenskyy Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली अहम बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि बातचीत में शामिल 20 बिंदुओं वाली शांति योजना करीब 90 फीसदी तैयार है। जेलेंस्की ने बताया कि इस बैठक में एक “आर्थिक समझौते” पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही यूक्रेन इस बार अपने क्षेत्रीय मुद्दों (जमीन से जुड़े मुद्दे) भी उठाएगा।
जेलेंस्की इस वीकेंड फ्लोरिडा में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी को लेकर बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा, "हमें निश्चित रूप से आने वाले समय में ऐसा कोई तरीका निकालना होगा जिसमें न केवल यूक्रेन और अमेरिका, बल्कि यूरोप का भी प्रतिनिधित्व हो।" जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन "यूरोपीय देशों की भागीदारी चाहता है," लेकिन उन्होंने इस बात पर संदेह व्यक्त किया कि क्या यह कम समय में संभव हो पाएगा।
उनका यह बयान तब आया, जब उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ "अच्छी बातचीत" हुई थी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि रूसी राष्ट्रपति के दूत किरिल दिमित्रीव द्वारा हाल ही में फ्लोरिडा में अमेरिकी दूतों से मुलाकात के बाद से क्रेमलिन पहले ही अमेरिकी प्रतिनिधियों के संपर्क में था। उन्होंने आगे कहा, " बातचीत जारी रखने पर सहमति बनी।"
जेलेंस्की का नया प्रस्ताव क्या है?
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस युद्ध को खत्म कराने के लिए कूटनीतिक कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली है।
मंगलवार को अपने नए प्रस्ताव में, जेलेंस्की ने कहा कि यदि रूस भी पीछे हटता है और यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बलों की निगरानी में एक असैन्य क्षेत्र (जहां कोई सेना न हो) बन जाता है, तो वे युद्ध समाप्त करने की योजना के तहत यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र से अपनी सेना वापस बुलाने के लिए तैयार होंगे।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने गुरुवार को कहा कि शांति वार्ता में "धीमी लेकिन निरंतर प्रगति" हुई है, लेकिन रूस ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि वह अपने कब्जे वाली भूमि से किसी भी प्रकार की वापसी के लिए सहमत होगा।
मॉस्को ने यूक्रेन से डोनबास में अपने कब्जे वाले शेष क्षेत्र को छोड़ने पर जोर दिया है, जिसे यूक्रेन ने अस्वीकार कर दिया है। रूस ने डोनबास के दो क्षेत्रों - लुहांस्क के अधिकांश भाग और डोनेट्स्क के लगभग 70 प्रतिशत भाग पर कब्जा कर लिया है।
बता दें कि जेलेंस्की ने आखिरी बार अक्टूबर में ट्रंप से मुलाकात की थी, जब यूक्रेन ने लंबी दूरी की टोमाहॉक मिसाइलों का अनुरोध किया था, जिससे यूक्रेनी सेना रूसी क्षेत्र के अंदर तक हमला कर सकती थी।