Saakshi Medtech and Panels IPO: इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल्स और मेडिकल एक्स-रे सिस्टम बनाने वाली साक्षी मेडटेक एंड पैनल का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। पहले दिन इश्यू 2.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों के हिस्से को 2.51 गुना बोली मिली। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 2.00 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस SME के आईपीओ में 27 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे।
ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 30 रुपये यानी 30.93 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए
Saakshi Medtech and Panels IPO की डिटेल्स
साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स का 45.16 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 92-97 रुपये के प्राइस बैंड और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 3 अक्टूबर को फाइनल होगा और फिर शेयरों की NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 6 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 46.56 लाख शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मौजूदा प्लांट में सिविल कंस्ट्रक्शन, कर्ज चुकाने, नए प्लांट और मशीनरी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Saakshi Medtech and Panels की डिटेल्स
2001 में बनी साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स और कैबिनेट की डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग और एसेंबलिंग करती है। यह एलीवेटर में इस्तेमाल होने वाले कैबिनेट और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल, एयर कंप्रेसर, मेडिकल एक्स-रे सिस्टम इत्यादि बनाती है।इसके पुणे में तीन प्लांट हैं। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार बेहतर हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 9.38 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 12.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।