Credit Cards

Digikore Studios IPO: Thor और Black Panther में VFX देने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, ग्रे मार्केट में शेयर बने रॉकेट

Digikore Studios IPO: थॉर (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जुमांजी (Jumanji) जैसी फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस आईपीओ के तहत नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर रॉकेट बने हुए हैं

अपडेटेड Sep 26, 2023 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
Digikore Studios IPO: डिजिकोर स्टूडियोज ने थॉर:लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, ग्लास ओनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री, डेडपूल, स्टार ट्रेक, जुमांजी, स्ट्रैंजर थिंग्स, द लास्ट शिप, घोस्ट राइडर, हिडेन ड्रैगन: स्वॉर्ड ऑफ डेस्टिनी इत्यादि में अपनी सर्विसेज दी है। आज इसका आईपीओ खुला है।

Digikore Studios IPO: थॉर (Thor), ब्लैक पैंथर (Black Panther) और जुमांजी (Jumanji) जैसी फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली डिजिकोर स्टूडियोज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस आईपीओ के तहत नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर काफी जबरदस्त रुझान दिख रहा है। इसके शेयर 155 रुपये यानी 90.64 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए

पहले दिन सब्सक्रिप्शन की क्या रही स्थिति

डिजिकोर स्टूडियोज के आईपीओ को पहले ही दिन धांसी रिस्पांस मिला। सबसे अधिक पैसे खुदरा निवेशकों ने लगाए और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 34.13 गुना भरा। ओवरऑल यह इश्यू 22.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 7.09 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 15.88 गुना सब्सक्राइब हुआ।


Digikore Studios IPO की डिटेल्स

डिजिकोर स्टूडियोज के 30.48 करोड़ रुपये के आईपीओ में 27 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 168-171 रुपये का प्राइस बैंड और 800 शेयरों का लॉट तय है। आईपीओ का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की NSE SME पर 4 अक्टूबर को एंट्री होगी। इसका रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।

इस आईपीओ के तहत 21.56 करोड़ रुपये के 12,60,800 नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 8.92 करोड़ रुपये के 5,21,600 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

Chavda Infra की 40% प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री, खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे

Digikore Studios की डिटेल्स

वर्ष 2000 में बनी डिजिकोर स्टूडियोज मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कॉमर्शियल्स इत्यादि को विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसने थॉर:लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, ग्लास ओनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री, डेडपूल, स्टार ट्रेक, जुमांजी, स्ट्रैंजर थिंग्स, द लास्ट शिप, घोस्ट राइडर, हिडेन ड्रैगन: स्वॉर्ड ऑफ डेस्टिनी इत्यादि में अपनी सर्विसेज दी है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे महज 1.80 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 46.54 लाख रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह उछवकर 3.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो पहली ही तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 2.71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।