Chavda Infra IPO Listing: गुजरात की इंफ्रा कंपनी चावड़ा इंफ्रा (Chavda Infra) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 180.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों ने भी जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 2022 गुना से अधिक भरा था। अब शेयरों की बात करें तो यह 65 रुपये के भाव पर जारी हुए। आज NSE के SME प्लेटफॉर्म NSE SME पर इसकी 91 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते भाव नरम हुए और दिन के आखिरी में यह 86.45 रुपये (Chavda Infra Share Price) के लोअर सर्किट पर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशक 33 फीसदी मुनाफे में हैं।
Chavda Infra IPO को कैसा मिला रिस्पांस
चावड़ा इंफ्रा का 43.26 करोड़ रुपये का आईपीओ ओवरऑल 180.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 95.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 241.96 गुना और खुदरा निवेशकों का 202.07 गुना भरा। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 66.56 लाख शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।
चावड़ा इंफ्रा कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन सर्विसेज मुहैया कराती है। यह चावड़ा ग्रुप की कंपनी है जिसे तीन कारोबार हैं- चावड़ा इंफ्रा, चावड़ा आरएमसी और चावड़ा डेवलपर्स और इसका कारोबार अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट में फैला हुआ है। चावड़ा इंफ्रा ने अब तक 670.99 करोड़ रुपये के 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। मई 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके करीब 601.39 करोड़ रुपये के 26 चालू प्रोजेक्ट्स चालू हैं, जिनमें चार कमर्शियल प्रोजेक्ट्स, चार इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट्स और 18 रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.44 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। अब अगले वित्त वर्ष 2022 में यह बढ़कर 5.21 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर 12.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।