Mangalam Alloys IPO: स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करने वाली मंगलम अलॉयज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस SME के 55 करोड़ रुपये के आईपीओ में 25 सितबंर तक पैसे लगा सकेंगे। इसका कारोबार लगातार मजबूत हो रहा है और पिछले वित्त वर्ष इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 101 फीसदी बढ़ गया यानी दोगुने से अधिक हो गया। इश्यू के तहत नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर इश्यू के अपर प्राइस बैंड से 25 रुपये यानी 31.25% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
Mangalam Alloys IPO की डिटेल्स
मंगलम अलॉयज का 54.91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 80 रुपये के भाव और 1600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा और इसके बाद शेयरों की NSE SME पर 5 अक्टूबर को एंट्री होगी। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार स्काई फाइनेंशियल सर्विसेज है।
आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 49.01 करोड़ रुपये के 61,26,400 नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 5.90 करोड़ रुपये के 7,37,600 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। नए शेयरों जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कारोबारी विस्तार और आरएंडी, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।
Mangalam Alloys के बारे में डिटेल्स
यह कंपनी स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट तैयार करती है। यह 30 से अधिक इंटरनेशनल ग्रेड और 3 मिमी से 400 मिमी की साइज रेंज में एएस इनगॉट्स , एसएस ब्लैक बार, एसएस आरसीएस, एसएस ब्राइट राउंड बार, ब्राइट हेक्स बार, ब्राइट स्क्वॉयर बार, एंगल, पट्टी, फॉर्जिंग्स और फास्टनर्स बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 6.54 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष सेहत में सुधार हुआ और इसे 5.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 10.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।