Organic Recycling Systems IPO: वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली ऑर्गेनिक रिसाईकलिंग सिस्टम्स (Organic Recycling Systems) का आईपीओ आज खुला है। यह कंपनी लगातार दो वित्त वर्ष तक घाटा बढ़ने के बाद पिछले वित्त वर्ष तगड़े मुनाफे में आई। अब इस वित्त वर्ष यह आईपीओ लेकर आई है। इस इश्यू में 26 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई गतिविधि नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
Organic Recycling Systems की डिटेल्स
ऑर्गेनिक रिसाईकलिंग सिस्टम का 50 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 200 रुपये के भाव और 600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा और इसके बाद शेयरों की BSE SME पर 5 अक्टूबर को एंट्री होगी। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार माशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 25,00,200 नए शेयर जारी होंगे। इनके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Organic Recycling Systems के बारे में
ऑर्गेनिक रिसाईकलिंग सिस्टम्स 2008 में बनी थी। यह सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है। इसने महाराष्ट्र के सोलापुर में एक MSW प्रोसेसिंग एंड डिस्पोजल प्लांट बनाया है जिसमें म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट (MSW) को इलेक्ट्रिसिटी और कंपोस्ट में बदला जाता है।
इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष यह घाटे से मुनाफे में आई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.35 करोड़ रुपये हो गया। अगले वित्त वर्ष 2023 में सेहत में सुधार दिखा और इसे 3.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ।