Vishnusurya IPO: स्टोन्स माइनिंग और ऑर्टिफिशियल बालू बनाने वाली कंपनी विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा के 50 करोड़ रुपये के आईपीओ को पहले दिन खुदरा निवेशकों का जमकर सपोर्ट मिला। खुदरा निवेशकों का हिस्सा पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया। हालांकि ओवरऑल यह इश्यू 85 फीसदी ही भर पाया है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.40 गुना भरा है। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 32 रुपये यानी 47.06 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
Vishnusurya Projects and Infra IPO की डिटेल्स
विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के 49.98 करोड़ रुपये के आईपीओ में 5 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए 68 रुपये का भाव और 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की NSE SME पर 13 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू के लिए कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज रजिस्ट्रार है।
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 73.50 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Vishnusurya Projects and Infra के बारे में
1996 में बनी विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा रफ स्टोन्स की माइनिंग करती है। इसके अलावा यह क्रशिंग प्लांट्स और सैंड वाशिंग प्लांट्स का इस्तेमाल करके आर्टिफिशियल बालू बनाती है। यह प्रॉपर्टी डेवलपमेंट से जुड़ी कई सर्विसेज ऑफर करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.29 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष तेजी से उछलकर 21.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध मुनाफा गिरकर 17.37 करोड़ रुपये पर आ गया।
इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 63.39 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जो वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 96.03 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 133.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।