Plaza Wires IPO: वायर बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। खुदरा निवेशक बहुत बढ़-चढ़कर इसमें पैसे लगा रहे हैं और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 26 गुना से अधिक भर चुका है। ओवरऑल यह इश्यू 4 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से से 12 रुपये यानी 22.22 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की स्थिति
क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.00 गुना
Plaza Wires IPO की डिटेल्स
प्लाजा वायर्स के 71.28 करोड़ रुपये के आईपीओ में 5 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए 51-54 रुपये का प्राइस बैंड और 277 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का 75 फीसदी क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 13 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू के लिए केफिन टेक रजिस्ट्रार है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,32,00,158 नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नया प्लांट लगाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Plaza Wires का कैसा है कारोबार
2006 में बनी प्लाजा वायर्स (पूर्व नाम नवरत्न वायर्स) वायर और एलटी एलुमिनियम केबल बनाकर बेचती है। इसके अलावा यह फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) की भी बिक्री करती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री फ्लैगशिप ब्रांड प्लाजा केबल्स और होम ब्रांड एक्शन वायर्स और पीसीजी के नाम से होती है। इलेक्ट्रिक फैन की आफ्टर-सेल्स सर्विस के तहत यूपी, उत्तराखंड, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु में 20 से अधिक सर्विस सेंटर्स हैं। करीब दो साल पहले 2021 इसने मिनिएचर सर्किट ब्रेकर्स (MCB) और डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड्स (DB) लॉन्च करके अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके 1249 से अधिक ऑथराइज्ड डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स, राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी में 3 ब्रांच ऑफिस, महाराष्ट्र में 1 ब्रांच ऑफिस कम गोदाम, यूपी, असम, केरल और दिल्ली में 4 वेयरहाउस, पंजाब में सीएंएफ एजेंट है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार बेहतर हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 5.95 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 7.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पैसे लगाएं या नहीं? एनालिस्ट्स की ये है राय
ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टमेंट्ज के मुताबिक कई सेगमेंट्स के डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ इसके मजबूत संबंध हैं। इस वजह से इसने निवेशकों को इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह यानी सब्सक्राइब रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज फर्म बीपी वेल्थ के मुताबिक यह कंपनी ऐसी इंडस्ट्री में है जिसमें कॉम्पटीशन बहुत अधिक है और इसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियां भी हैं। इसके अलावा इस इंडस्ट्री में कच्चे माल के भाव में काफी उतार-चढ़ाव होता है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे अवाइड रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।