Credit Cards

Hot Stocks: 3 हफ्ते के लिए इन 3 शेयरों में करें निवेश, 20% बढ़ जाएगा निवेश

Hot Stocks: निफ्टी 50 मंथली एक्सपायरी के दिन गुरुवार 28 सितंबर को 19600 के नीचे आकर बंद हुआ और इंट्रा-डे में तो यह 19500 के नीचे आ गया था। हालांकि आज तेजी लौटी है तो आगे इसे 19766 और फिर 20 हजार के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस मिल सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो तीन ऐसे शेयर हैं जिसमें मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं.

अपडेटेड Sep 29, 2023 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Godfrey Phillips India, Indian Overseas Bank और Triveni Engineering and Industries में पैसे लगाकर दो से तीन हफ्ते में ही 19 फीसदी से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) कुछ समय पहले 20,222 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले मंथली एक्सपायरी के दिन गुरुवार 28 सितंबर को 19600 के नीचे आकर बंद हुआ और इंट्रा-डे में तो यह 19500 के नीचे आ गया था। हालांकि आज तेजी लौटी है तो आगे इसे 19766 और फिर 20 हजार के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस मिल सकता है। हालांकि अगर डाउनसाइड यह 19490 के नीचे आता है तो यह 19300 तक लुढ़क सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो GEPL कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) Vidynayn Sawant ने दो से तीन हफ्ते के लिए ऐसे शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

    इस कारण एक ही दिन में पलटी MCX की चाल

    Godfrey Phillips India


    तंबाकू कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर लगातार बेहतर सफर पर हैं। दिसंबर 2022 के बाद से इसका सफर काफी बढ़िया रहा है और इसने लोअर हाई या लोअर लो का कोई संकेत नहीं दिखाया है। फिलहाल यह अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है। हाल ही में इसने आयताकार पैटर्न को ब्रेकआउट किया है जिससे इसमें मजबूत बुलिश आउटलुक का संकेत मिल रहा है।

    प्लास्टिक आइटम कंपनी Master Components की फीकी एंट्री, फ्लैट लिस्टिंग ने किया निराश

    वीकली चार्ट पर इसके रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) में भी ब्रेकआउट से इसकी मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अब आगे की बात करें तो यह 2400 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। यह 2175.85 रुपये के मौजूदा लेवल से करीब 10 फीसदी अपसाइड है। हालांकि इसमें निवेश के लिए 2010 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    godfrey

    Indian Overseas Bank (IOB)

    इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में वॉल्यूम एक्टिविटीज में बढ़ोतरी के साथ बढ़ते हुए हाई और लो का पैटर्न स्थाई दिख रहा है। इसके चलते इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में इसने राउंडिग पैटर्न को पार करने में सफलता हासिल की जिससे इसमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा यह 12 हफ्ते और 26 हफ्ते के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो बुलिश रुझान का संकेत है।

    Adani Green और Adani Energy के शेयर फिसले, अबूधाबी की IHC के इस फैसले के चलते हो रही बिकवाली

    इसके अलावा RSI में सधी हुई तेजी भी पॉजिटिव माहौल तैयार कर रही है। इसके शेयर अभी 46.73 रुपये पर हैं और आगे यह 52 रुपये तक पहुंच सकता है यानी कि मौजूदा लेवल से यह 11 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसमें क्लोजिंग बेसिस पर 45 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    iob

    Triveni Engineering and Industries

    त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयर मौजूदा लेवल से 20 फीसदी ऊपर चढ़ सकते हैं। अभी यह 379.35 रुपये पर है और 455 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। फिलहाल यह रिकॉर्ड हाई पर है और इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार हैं। वीकली टाइम फ्रेम में इसने सॉशर पैटर्न को ब्रेकआउट किया है जिससे मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। इसके अलावा बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम के दम पर डेली चार्ट पर लगातार हायर हाई और हायर लो के बनते पैटर्न से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

    6 साल की सबसे बड़ी बिकवाली, प्रमोटर्स ने धड़ाधड़ बेच डाले शेयर, ये रही वजह

    यह लगातार 50,100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेजेज (SMA) से ऊपर बना हुआ जो बुलिश रुझान का संकेत है। वीकली और डेली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी शेयरों के आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है और फिलहाल यह 65 के ऊपर है। इन सबके चलते इसमें निवेश का अच्छा मौका है लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर 365 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    triveni

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।