Hot Stocks: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) कुछ समय पहले 20,222 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले मंथली एक्सपायरी के दिन गुरुवार 28 सितंबर को 19600 के नीचे आकर बंद हुआ और इंट्रा-डे में तो यह 19500 के नीचे आ गया था। हालांकि आज तेजी लौटी है तो आगे इसे 19766 और फिर 20 हजार के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस मिल सकता है। हालांकि अगर डाउनसाइड यह 19490 के नीचे आता है तो यह 19300 तक लुढ़क सकता है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो GEPL कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) Vidynayn Sawant ने दो से तीन हफ्ते के लिए ऐसे शेयर सुझाए हैं जिसमें मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर 20 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
तंबाकू कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर लगातार बेहतर सफर पर हैं। दिसंबर 2022 के बाद से इसका सफर काफी बढ़िया रहा है और इसने लोअर हाई या लोअर लो का कोई संकेत नहीं दिखाया है। फिलहाल यह अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है। हाल ही में इसने आयताकार पैटर्न को ब्रेकआउट किया है जिससे इसमें मजबूत बुलिश आउटलुक का संकेत मिल रहा है।
वीकली चार्ट पर इसके रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) में भी ब्रेकआउट से इसकी मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अब आगे की बात करें तो यह 2400 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। यह 2175.85 रुपये के मौजूदा लेवल से करीब 10 फीसदी अपसाइड है। हालांकि इसमें निवेश के लिए 2010 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) में वॉल्यूम एक्टिविटीज में बढ़ोतरी के साथ बढ़ते हुए हाई और लो का पैटर्न स्थाई दिख रहा है। इसके चलते इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में इसने राउंडिग पैटर्न को पार करने में सफलता हासिल की जिससे इसमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा यह 12 हफ्ते और 26 हफ्ते के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो बुलिश रुझान का संकेत है।
इसके अलावा RSI में सधी हुई तेजी भी पॉजिटिव माहौल तैयार कर रही है। इसके शेयर अभी 46.73 रुपये पर हैं और आगे यह 52 रुपये तक पहुंच सकता है यानी कि मौजूदा लेवल से यह 11 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसमें क्लोजिंग बेसिस पर 45 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयर मौजूदा लेवल से 20 फीसदी ऊपर चढ़ सकते हैं। अभी यह 379.35 रुपये पर है और 455 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। फिलहाल यह रिकॉर्ड हाई पर है और इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार हैं। वीकली टाइम फ्रेम में इसने सॉशर पैटर्न को ब्रेकआउट किया है जिससे मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। इसके अलावा बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम के दम पर डेली चार्ट पर लगातार हायर हाई और हायर लो के बनते पैटर्न से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।
यह लगातार 50,100 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेजेज (SMA) से ऊपर बना हुआ जो बुलिश रुझान का संकेत है। वीकली और डेली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी शेयरों के आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है और फिलहाल यह 65 के ऊपर है। इन सबके चलते इसमें निवेश का अच्छा मौका है लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर 365 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।