मार्केट में आज काफी उतार-चढ़ाव है। वहीं दूसरी तरफ डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया। इसके शेयरों ने इस साल 2023 में निवेशकों की जमकर कमाई कराई है और करीब 303 फीसदी ऊपर चढ़ गया है। अब आज की बात करें तो इसे सरकार से 227.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और यह 5 फीसदी उछलकर 755.05 रुपये के भाव (Zen Tech Share Price) पर पहुंच गया और इसी लेवल पर आज यह बंद भी हुआ है। इसका फुल मार्केट कैप 6,345.76 करोड़ रुपये है।
सरकार से मिलते रहे ऑर्डर, चढ़ता रहा शेयर
जेन टेक को हाल ही में कई ऑर्डर मिले हैं। 5 सितंबर को इसे डिफेंस मिनिस्ट्री से 123.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 31 अगस्त को इसका ऑर्डर बुक 72.29 करोड़ रुपये का था। 30 जून को इसका ऑर्डर बुंक 542 करोड़ रुपये था। अब इसे फिर से 227.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस वजह से शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिला। जुलाई के बाद से यह 22 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। 17 अगस्त को यह एक साल के हाई 912 रुपये पर पहुंच गया था।
मिलिट्री ट्रेनिंग और ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक 130 से अधिक पेटेंट के लिए आवेदन कर चुकी है। इसमें से 50 से अधिक को मंजूरी मिल चुकी है और 1000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्टम दुनिया भर में भेज चुकी है। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में कंपनी की टोटल इनकम सालाना आधार पर चार गुना से अधिक उछलकर 39 करोड़ रुपये से 135 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6 गुना से अधिक उछलकर 48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं खर्च भी 130 फीसदी भी बढ़कर 28 करोड़ रुपये से 65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।