इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल (RR Kabel) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 14% प्रीमियम पर एंट्री हुई। 1035 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसके शेयरों का बीएसई पर सफर 1179 रुपये से शुरू हुआ। इंट्रा-डे में यह 1199 रुपये तक पहुंच गया था। ऐसे में आईपीओ निवेशकों को उलझन हो रही है कि मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करें। इसे लेकर कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए तो कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने खरीदारी की सलाह दी है। पहले दिन यह बीएसई पर 1196.65 रुपये के भाव (RR Kabel Share Prie) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक करीब 16 फीसदी मुनाफे में हैं।
RR Kabel को लेकर ब्रोकरेज की क्या है स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 1407 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च एनालिस्ट प्रवीण सहाय के मुताबिक वायर और केबल सेगमेंट में इसके लिए अवसरों की भरमार है। विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ मजबूत ब्रांड, क्षमता विस्तार की बेहतर योजना, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेचवर्क में विस्तार और डिस्ट्रीब्यूशन वाले एक्सपोर्ट बिजनेस के आधार पर ब्रोकरेज ने इस पर दांव लगाया है।
हेम सिक्योरिटीज ने नई खरीदारी से मना किया है। ब्रोकरेज फर्म की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने आईपीओ निवेशकों को कुछ मुनाफा निकालने को कहा है। बाकी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है क्योंकि कंपनी तेजी से बढ़ रहे वायर और केबल इंडस्ट्री में अपने बी2सी कारोबार को बढ़ा रही है। हालांकि उन्होंने नई खरीदारी से मना किया है।
स्वास्तिस्क इनवेस्टमार्ट की इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्र ने निवेशकों को लिस्टिंग गेन बुक करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि लिस्टिंग मुनाफे को निकाल लेना चाहिए। हालांकि जो निवेशक इसमें बने रहना चाहते हैं, उन्हें 1065 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगा लेना चाहिए।
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने इसके महंगे वैल्यूएशन के चलते लिस्टिंग गेन बुक करने की सलाह दी है। हालांकि अगर रिस्क ले सकते हैं तो उन्होंने लॉन्ग टर्म तक इसे होल्ड करने की सलाह दी है क्योंकि कंपनी की ग्रोथ अच्छी दिख रही है। प्रशांत के मुताबिक लॉन्ग टर्म में इसका कारोबार तेजी से आगे बढ़ेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।