Credit Cards

Unihealth IPO Listing: ग्रे मार्केट के संकेत फेल, कमजोर एंट्री ने किया निराश

Unihealth Consultancy IPO Listing: हेल्थकेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी (Unihealth Consultancy) की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया। जब इसका आईपीओ सब्सक्राइब हो रहा था तो ग्रे मार्केट में इसके शेयर 24 फीसदी से अधिक GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर पहुंच गए थे लेकिन अब आज इसने ढाई फीसदी से भी कम लिस्टिंग गेन दिया। लिस्टिंग के बाद इसके शेयर और नीचे आ गए

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
Unihealth Consultancy IPO Listing: यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी के 56.55 करोड़ रुपये के आईपीओ को बढ़िया रिस्पांस मिला था। लेकिन आज लिस्टिंग ने निराश किया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Unihealth Consultancy IPO Listing: हेल्थकेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी (Unihealth Consultancy) की लिस्टिंग ने आज आईपीओ निवेशकों को निराश किया। जब इसका आईपीओ सब्सक्राइब हो रहा था तो ग्रे मार्केट में इसके शेयर 24 फीसदी से अधिक GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर पहुंच गए थे लेकिन अब आज इसने ढाई फीसदी से भी कम लिस्टिंग गेन दिया। लिस्टिंग के बाद इसके और नीचे आ गए। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 132 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज NSE SME पर इसकी 135 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि 2.72 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Unihealth Listing Gain) मिला।

    लिस्टिंग के बाद यह टूटकर 133 रुपये (Unihealth Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब महज 0.76 फीसदी मुनाफे में हैं। इंट्रा-डे में यह 141.75 रुपये तक पहुंचा था और 130.25 रुपये तक नीचे गिरा था।

    EMS IPO Listing: 33% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़ रहा शेयर, आईपीओ के पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल


    ग्रे मार्केट में क्या थी स्थिति

    यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8-12 सितंबर के बीच खुला था। जिस दिन आईपीओ खुला था, उसके एक दिन पहले यह 7 सितंबर को ग्रे मार्केट में 30 रुपये यानी 22.73% की GMP पर था और जिस दिन आईपीओ खुला यानी 8 सितंबर को यह गिरकर 25 रुपये यानी 18.94 फीसदी की जीएमपी पर आ गया। हालांकि फिर अगले 9-10 सितंबर को यह 32 रुपये यानी 24.24 फीसदी की जीएमपी पर था।

    इसके बाद फिर 11 सितंबर को यह 30 रुपये यानी 22.73 फीसदी और अगले दिन यानी जिस दिन इश्यू बंद हुआ, 12 सितंबर को यह टूटकर 23 रुपये यानी 17.42 फीसदी पर आ गया। लिस्टिंग से ठीक पहले यह 16 रुपये यानी 12.12 फीसदी की जीएमपी पर था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

    Awfis IPO का प्रोसेस शुरू, यहां तक बढ़ चुकी है बात

    Unihealth Consultancy IPO को रिस्पांस भी मिला था बढ़िया

    यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी के 56.55 करोड़ रुपये के आईपीओ को बढ़िया रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ के तहत क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 5.97 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 37.65 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 24.61 गुना भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 18.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 42.84 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ज्वाइंट वेंचर युगांडा के कंपाला में स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल, नाइजीरिया में ज्वाइंट वेंचर यूएमसी ग्लोबल हेल्थ, तंजानियार में सब्सिडियरी बॉयोहेल्थ में निवेश के साथ-साथ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

    EMS Investment Strategy: टूटते बाजार में भी तगड़ा लिस्टिंग गेन, अब क्या करें? मुनाफा निकाल लें या होल्ड?

    Unihealth Consultancy के बारे में

    यूनीहेल्थ कंसल्टेंसी मुंबई में स्थित है और इसका कारोबार भारत के अलावा अफ्रीका के भी कई देशों में फैला हुआ है। यह मेडिटल सेंटर, हॉस्पिटल, कंसल्टेंसी सर्विसेज, दवाईयों और मेडिकल वैल्यू ट्रैवल जैसे बिजनेस सेगमेंट में है। इसके क्लाइंट्स भारत के अलावा युगांडा, नाइजीरिया, तंजानिया, केन्या, जिम्बाब्वे, अंगोला, इथियोपिया, मोजांबिक और कांगो से हैं। वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 101 फीसदी बढ़कर 7.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 21 फीसदी उछलकर 46.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।