Cryptocurrency prices : क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बिटकॉइन (Bitcoin) के साथ-साथ कारडानो (Cardano) और अवलांचे (Avalanche) जैसे अल्टकाइन भी गिरावट की मार से अछूते नहीं रहे। दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कॉइन 7 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 39,416 डॉलर पर आ गया, जो 16 मार्च के बाद पहली बार 40,000 डॉलर से नीचे आया है।
ईथर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,000 डॉलर से नीचे आ गई। डोजकॉइन (Dogecoin) और शिबा इनू (Shiba Inu) दोनों में 10 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई। वहीं अवलांचे, कारडानो, सोलोना, टेर्रा, एक्सआरपी जैसे अन्य टोकनों में पिछले 24 घंटों में 6 से 11 फीसदी तक गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। कॉइनजेको (CoinGecko) के मुताबिक, आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 6 फीसदी गिरकर 1.93 लाख करोड़ डॉलर रह गई।
30,000 डॉलर तक टूट सकती बिटकॉइन
क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिटमेक्स (BitMEX) के कोफाउंडर आर्थर हाएज के मुताबिक, मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) जून तक 30,000 डॉलर तक टूट सकती है। एक ब्लॉगपोस्ट में उन्होंने कहा, इसी तरह ईथर (Ether) 2,500 डॉलर तक कमजोर हो सकती है। उन्होंने कहा, “बिटकॉइन और ईथर की चाल काफी हद तक नैस्डैक 100 की तरह है। यदि एनडीएक्स टूटता है तो क्रिप्टो में भी गिरावट आएगी।”
मॉनेटरी सख्ती से बढ़ा दबाव
मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती के चलते क्रिप्टोकरेंसीज पर दबाव बना हुआ है। ऐसी भी चर्चा है कि मियामी में पिछले हफ्ते हुई बिटकॉइन 2022 कॉन्फ्रेंस (Bitcoin 2022 conference) ट्रेंड को पलटने के लिए पर्याप्त नहीं है।
कॉइनबेस ग्लोबल इंक के हेड (इंस्टीट्यूशनल रिसर्च) डेविड डुओंग के मुताबिक, अमेरिका में अप्रैल मध्य की टैक्स डेडलाइन से पहले इनवेस्टर्स क्रिप्टोकरेंसीज में बिकवाली कर रहे हैं। वह 2021 के ट्रेंड को फिर से लौटता हुआ देख रहे हैं। उन्होंने हाल के नोट में कहा, “बीते साल हमने देखा था कि टैक्स से जुड़े पेमेंट के लिए इनवेस्टर्स डिजिटल एसेट्स में बिकवाली कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी से भी निवेशक जोखिम भरी एसेट्स से दूरी बना रहे हैं।