Iran ban Crypto Payments : ईरान पेमेंट के साधन के रूप में क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) को मान्यता नहीं देगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने हाल में ऐसे संकेत दिए हैं। उनका बयान इसलिए ज्यादा अहम है, क्योंकि सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान ने देश में डिजिटल कॉइन (digital coins) जारी करने के लिए नियमों का ऐलान किया है। उधर, ईरान अपनी “क्रिप्टो रियाल” (crypto rial) पर काम कर रहा है, जिसका पायलट चरण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
क्रिप्टोकरेंसीज नहीं मानी जाएंगी लीगल टेंडर
ईरान के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशंस रजा बघेरी ने कहा कि बिटकॉइन (bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लीगल टेंडर नहीं माना जाएगा। ईरान के मिनिस्टर ने क्रिप्टोकरेंसीज के स्टोरेज और एक्सचेंज से जुड़े नियामकीय मामलों पर चर्चा करते हुए कहा, “हम क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट को मान्यता नहीं देते हैं।”
विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल ईरान के कानून के खिलाफ
वह क्रिप्टो एसेट्स से जुड़े डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप के हालिया रिजॉल्युशन पर टिप्पणी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल ईरान के मॉनेटरी और बैंकिंग कानून के खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा, “इस प्रकार, हमने किसी भी नियम के जरिये क्रिप्टोकरेंसीज को मान्यता नहीं दी है। ईरान की अपनी राष्ट्रीय क्रिप्टोकरेंसी है, इसलिए किसी भी गैर राष्ट्रीय क्रिप्टोकरेंसीज से भुगतान नहीं किया जाएगा।”
ईरानी नागरिकों को जोखिम से बचाएंगे
डिप्टी मिनिस्टर ने कहा कि ईरानी नागरिकों को किसी भी तरह के जोखिम से बचाया जाएगा। इस क्रम में देश के डिजिटल एसेट एक्सचेंज उन्हीं नियमों से बंधे रहेंगे, जो स्टॉक मार्केट और अन्य करेंसीज पर लागू होते हैं। उन्होंने कहा, “क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेटेड होना चाहिए और बैंकिंग सिस्टम का पालन किया जाना चाहिए।”
रियाल का डिजिटल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी
तेहरान ने पूर्व में पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों के चलते विदेशी पार्टनर्स के साथ सेटलमेंट के लिए डिसेंट्रलाइज्ड डिजिटल करेंसीज के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। वर्तमान में ईरान अपनी करेंसी रियाल का डिजिटल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है।
सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान ने हाल में बैंकों और अन्य कर्जदाता संस्थानों को “क्रिप्टो रियाल” से जुड़े नियमों के बारे में सूचना दी थी, जिस पर पिछले कुछ समय से काम चल रहा है।