Crypto Markets में भारी गिरावट, 6% कमजोरी के साथ Bitcoin फिर 30,000 डॉलर से नीचे, जानिए डिटेल

कॉइनमार्केटकैप डाटा के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इसकी ग्लोबल मार्केट कैप 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1.24 लाख करोड़ डॉलर रह गई

अपडेटेड Jun 02, 2022 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में 6.14 फीसदी की तगड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 29,823 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है

Cryptocurrency Markets : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कॉइनमार्केटकैप डाटा के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान इसकी ग्लोबल मार्केट कैप 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1.24 लाख करोड़ डॉलर रह गई।

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में 6.14 फीसदी की तगड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 29,823 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही है। इथेरियम (Ethereum) में भी भारी गिरावट बनी हुई है और यह 5.63 फीसदी कमजोर होकर 1,826 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

सोलाना (Solana) में 12.73% की गिरावट


USDT Tether में पिछले 24 घंटों के दौरान 0.02 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं USDC स्टेबलकॉइन मामूली मजबूती के साथ 1 डॉलर के आसपास बना हुई है। BNB token में गिरावट देखने को मिल रही है, जो 5.59 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। सोलाना (Solana) में 12.73 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

रॉकेट की तरफ भाग रहा यह मल्टीबैगर स्टॉक, लगातार 11वें दिन लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 575% का रिटर्न

Dogecoin लगभग 6 फीसदी कमजोर

XRP Ripple भी लाल निशान में है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसमें 5.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ADA token में 7.47 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। डोगकॉइन (Dogecoin) में पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 6 फीसदी कमजोरी रही।

कुल मिलाकर, पिछले 24 घंटों के दौरान बड़े टोकन्स में भारी गिरावट देखने को मिली।

EPFO: इस तारीख को आएगा पीएफ पर ब्याज का पैसा! मोदी सरकार करेगी खातों में ट्रांसफर

कौन सी कंपनी अब पेमेंट मेथड के रूप में लेगी बिटकॉइन

दूसरी खबरों की बात करें तो Chipotle अब पेमेंट मेथड के रूप में बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज को स्वीकर कर रहा है। साउथ कोरिया की सरकार ने मेटावर्स में इनवेस्ट के लिए 11.7 करोड़ डॉलर अलोकेट किए हैं।

वहीं ओपनसी के पूर्व एग्जीक्यूटिव Nate Chastain पर एनएफटी में इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप लगे हैं।

इसके अलावा पिछली रात सोलाना ब्लॉकचेन नेटवर्क वैश्विक स्तर पर बंद हो गया। हालांकि, 4 घंटे के बाद यह फिर से बहाल हो गया।

जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जैमी डिमोन ने कहा कि ‘आर्थिक तूफान’ हम सभी को प्रभावित कर रहा है और हमें स्मार्ट चॉइस पर दांव लगाने की जरूरत है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 02, 2022 11:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।