EPFO: एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाजेशन (EPFO) पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर तय कर चुकी है। तभी से कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा जल्द ट्रांसफर हो जाएगा। अगर सूत्रों की मानें तो सरकार 30 जून तक पीएफ का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। यानी, इस महीने के अंत तक पीएफ पर ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है। हालांकि, इस पर सरकार या EPFO की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। अगर पिछले साल को देखे तो सरकार ने बीते साल दिवाली के आसपास ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू किया था।
30 जून को आ सकता है पीएफ का पैसा
पीएफ का ब्याज तय होने के बाद से ज्यादातर सभी नौकरीपेशा इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि पीएफ का ब्याज उनके खाते में जल्द से जल्द आएगा। अगर मीडिया में आ रही खबरों की माने तो ईपीएफओ पीएफ पर ब्याज जून महीने के अंत यानी 30 जून तक PF खाते में डाल सकती है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। ईपीएफओ के तय किये गए ब्याज पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगना अभी बाकी है।
बीते 10 साल में सबसे कम ब्याज
सरकार से इस बार नौकरीपेशा लोगों को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि यह ब्याज पिछले 40 साल में सबसे कम है। EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है। सरकार के इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है। पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था।
इसके पहले कितना मिलता था ब्याज?
EPFO ने फिस्कल ईयर 2019-2020 में 8.5% ब्याज दिया था। उसके बाद फिस्कल ईयर 2020-2021 में भी 8.5% ही ब्याज मिला था। जबकि 2018-19 में EPFO ने 8.65% ब्याज दिया था। फिस्कल ईयर 2017-18 में 8.55% ब्याज मिला। फिसक्ल ईयर 2016-17 में 8.65% ब्याज मिला और फिस्कल ईयर 2015-16 में 8.8% ब्याज मिला था।