Farming Tips: खेती में अपनाएं नई तकनीक! गेहूं की कटाई के बाद भी होगी तगड़ी कमाई

Farming Tips: मार्च आते ही गेहूं की कटाई का काम तेज हो गया है, जिसमें ज्यादातर किसान कंबाइन मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, कटाई के बाद बड़ी मात्रा में गेहूं की बलियां और पराली खेत में बच जाती हैं। ऐसे में किसान इस अवशेष का सही इस्तेमाल कर अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं

अपडेटेड Mar 27, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Farming tips: किसान स्ट्रॉ रीपर से भूसा बनाकर बेच सकते हैं

रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं अब पूरी तरह तैयार हो चुकी है और किसान तेजी से इसकी कटाई में जुट गए हैं। पारंपरिक रूप से गेहूं की कटाई के बाद किसान केवल अनाज निकालकर फसल अवशेष को बेकार समझकर जला देते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। आधुनिक मशीनों की मदद से किसान इस बचे हुए अवशेष को भूसे में बदलकर एक और कमाई का जरिया बना सकते हैं। भूसा सिर्फ पशुओं के चारे तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उपयोग पेपर और कार्डबोर्ड इंडस्ट्री में भी होता है।

स्ट्रॉ रीपर जैसी मशीनें किसानों को फसल अवशेष का अधिकतम लाभ उठाने में मदद कर रही हैं।इससे न केवल खेतों की उर्वरता बनी रहती है, बल्कि आगजनी जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकता है। अब कटाई के बाद भी किसानों के लिए आमदनी के नए रास्ते खुल रहे हैं।

पराली जलाने का समाधान और कमाई का नया तरीका


परंपरागत रूप से कटाई के बाद खेत में बची पराली को जला दिया जाता था, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता था और मिट्टी की उर्वरता भी घटती थी। लेकिन अब स्ट्रॉ रीपर नामक मशीन इस समस्या का हल बन गई है। ये ट्रैक्टर से जुड़कर खेत में फैले फसल अवशेष को उठाती है, छोटे-छोटे टुकड़ों में काटती है और भूसे में बदल देती है। इस भूसे को किसान बेचकर अतिरिक्त आमदनी कमा सकते हैं। एक एकड़ खेत में लगभग 10 क्विंटल तक भूसा मिल सकता है, जिसे बाजार में अच्छे दाम पर बेचा जा सकता है।

अनाज और पशुचारे से दोगुना फायदा

स्ट्रॉ रीपर सिर्फ भूसा बनाने में ही मदद नहीं करता, बल्कि कटाई के दौरान गेहूं की उन बालियों को भी इकट्ठा कर लेता है, जो खेत में गिरकर बेकार हो जाती थीं। इस तरह, एक एकड़ खेत से लगभग 70-80 किलो अतिरिक्त गेहूं भी मिल सकता है, जिससे किसानों को दोगुना फायदा होगा। वहीं, पशुपालकों के लिए भूसा एक महत्वपूर्ण चारा है, जिससे वे अपने मवेशियों को उचित पोषण दे सकते हैं। कुल मिलाकर, गेहूं की कटाई के बाद भूसे का सही उपयोग करके किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं और पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

Barsim Grass: मवेशियों के लिए वरदान है ये घास, दूध उत्पादन और सेहत दोनों को बनाए बेहतर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 27, 2025 4:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।