ओलों से बर्बाद हुए किसानों की मदद के लिए आगे आई राजस्थान सरकार, मंजूर किया ₹239 करोड़ का फंड

यह राहत राशि राज्य के आपदा राहत कोष यानि डिजास्टर रिलीफ फंड से 8 जिलों के 143 गांवों के किसानों को दी जाएगी। इन 8 जिलों की 18 तहसीलों में ओलों से फसलों को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार, 27 जून को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 11:17 PM
Story continues below Advertisement
असेसमेंट के बाद 143 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया।

राजस्थान में ओलों की मार से खराब हुई फसल के चलते 70000 से ज्यादा किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इन किसानों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने फंड को मंजूरी दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2024-25 रबी सीजन के दौरान ओलावृष्टि से प्रभावित 70,000 से ज्यादा किसानों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी में 239 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

यह राहत राशि राज्य के आपदा राहत कोष यानि डिजास्टर रिलीफ फंड से 8 जिलों के 143 गांवों के किसानों को दी जाएगी। पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि इन 8 जिलों की 18 तहसीलों में ओलों से फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित किसानों की मदद की जा सके, इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल सर्वेक्षण का आदेश दिया था। असेसमेंट के बाद 143 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया।

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म फसल ऋण, गेहूं की MSP पर खरीद पर अतिरिक्त बोनस, और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस क्लेम के जल्द भुगतान जैसी पहलें शुरू की हैं।


27 जून को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश

शुक्रवार, 27 जून को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। जैसलमेर में 68.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक अलवर में 27.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जोधपुर में 18.6 मिमी, सीकर में 18 मिमी और कोटा में 9.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को श्रीगंगानगर 39.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य की सबसे गर्म जगह रहा। वहीं सिरोही में सबसे कम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 23 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

UP, MP के किसानों के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार MSP पर खरीदेगी उड़द, मूंग

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे खत्म हुए 24 घंटों में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे ज्यादा 130 मिमी बारिश हुई। इसके बाद जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर के सागवाड़ा में 100 मिमी बारिश हुई।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 27, 2025 11:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।