Mangal Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह का विशेष स्थान है। ये ग्रहों के सेनापति हैं और इन्हें जातक की कुंडली में साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। यही वजह है कि मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन ज्योतिष में विशेष स्थान रखता है। इस समय ये ग्रह कर्क राशि में विराजमान है और दिवाली बाद 27 अक्टूबर को ये स्वराशि में गोचर करेंगे। मंगल ग्रह 12 महीने बाद राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। ग्रहों का राशि परिवर्तन ज्योतिष में विशेष स्थान रखता है। इससे जहां सभी राशियां प्रभावित होती हैं, वहीं देश-दुनिया की घटनाओं पर भी असर पड़ता है। फिलहाल मंगल ग्रह के इस गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी, मगर तीन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे। आइए जानें कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां