Rahu gochar 2026: नए साल में और ताकतवर होंगे राहू, अपने ही नक्षत्र में गोचर से बदलेंगे तीन राशियों का भाग्य

Rahu gochar 2026: राहू को ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह, पाप ग्रह या क्रूर ग्रह के तौर पर जाना जाता है। नए साल में इस ग्रह की शक्तियां बढ़ने का अनुमान है, क्योंकि इस साल राहू अपने ही नक्षत्र में गोचर करेंगे और तीन राशियों के जीवन में जबरदस्त बदलाव लाएंगे। जानिए इनके बारे में

अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
अगस्त में राहू का नक्षत्र परिवर्तन होगा और ये धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेगा।

Rahu gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में राहू को छाया ग्रह होने के बावजूद बहुत शक्तिशाली ग्रह माना गया है। इस ग्रह के प्रभाव से जातक के जीवन में अचानक से घटनाएं घटती हैं। इसलिए इसे मायावी और रहस्यमय ग्रह माना जाता है। नए साल 2026 में इस ग्रह की शक्तियां और बढ़ेंगी। इस समय ये ग्रह शनि की राशि कुंभ में गोचर कर रहा है और इसने नवंबर में अपने स्वनक्षत्र शतभिषा में प्रवेश किया था। इसकी ये स्थिति 02 अगस्त तक रहने वाली है। अगस्त में जहां राहू का नक्षत्र परिवर्तन होगा और ये धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। वहीं, दिसंबर 2026 में ये क्रूर ग्रह कुंभ राशि से निकल कर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेगा।

क्यों अहम है राहू का ये गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शतभिषा राहु का स्वयं का नक्षत्र है, इसलिए इस नक्षत्र में गोचर करने पर राहु की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। इस अवधि में राहु का प्रभाव अधिक गहरा, तीव्र और निर्णायक रहता है। इस समय कुछ राशियों के जातकों को अचानक धन लाभ, अप्रत्याशित सफलता, करियर में उछाल और जीवन में बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। आइए जानें राहू के नक्षत्र परिवर्तन से कौन की तीन राशियां प्रभावित होंगी ?

मीन राशि : मीन राशि के जातकों के लिए राहु का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करना काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के बारहवें भाव में राहु और लग्न भाव में शनि विराजमान हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिल सकता है। राहु आपको नए साल में एक नए प्रकार का अनुभव दे सकता है। नए साल 2026 में इन राशि के जातकों को विदेश जाने का अचानक मौका मिल सकता है।

मकर राशि : राहु धन भाव में होने के कारण इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है। लंबे समय से रुका काम, पैसा वापस मिल सकता है। डूबा हुआ पैसा मिल सकता है। इसके अलावा इस राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। प्रॉपर्टी और बिजनेस से बड़ा लाभ हो सकता है। करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। हालांकि वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी होगा, क्योंकि छोटी बातों पर विवाद बढ़ सकता है।

तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए राहु का शतभिषा नक्षत्र में जाना लाभकारी हो सकता है। इस राशि के पंचम भाव में संचरण करेंगे और नवम भाव, एकादश भाव और लग्न भाव पर दृष्टि डालेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। बौद्धिक क्षमता में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही निर्णय क्षमता में भी तेजी से वृद्धि हो सकती है।


डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें

Shukraditya Yoga: नए साल में सूर्य और शुक्र की युति कराएगी इन राशि वालों को अचानक धन लाभ, जानें कौन सी हैं ये राशियां

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।