देविना मेहरा ने बताया कि लार्जकैप इंडेक्स जल्द रिकवर देखने को मिल सकती है। हालांकि स्मॉलकैप और माइक्रोकैप स्टॉक्स और उसके साथ पिछले बुल रैली के कुछ थीमैटिक निवेश, कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं। मेहरा ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे अपनी पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करें और पुराने विनर्स के हाई पर लौटने का इंतजार न करें
अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 06:36