Get App

इस कंपनी ने कर दिया कमाल, बना डाली उड़ने वाली कार, मिले हजारों प्री-ऑर्डर

world first flying car: जमीन में चलने वाली कार तो लगभग सभी ने देखी होगी लेकिन क्या आपने हवा में उड़ने वाली कार देखी है। आप सोच रहे होंगे की ये क्या मजाक है? लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सच है। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे जो हवाई जहाज की तरह आसमान में उड़ सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 1:00 PM
इस कंपनी ने कर दिया कमाल, बना डाली उड़ने वाली कार, मिले हजारों प्री-ऑर्डर
अमेरिका की अलेफ कंपनी ने बना डाली फ्लाइंग कार, मिले हजारों प्री-ऑर्डर

world first flying car: जमीन में चलने वाली कार तो लगभग सभी ने देखी होगी लेकिन क्या आपने हवा में उड़ने वाली कार देखी है। आप सोच रहे होंगे की ये क्या मजाक है? लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सच है। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे जो हवाई जहाज की तरह आसमान में उड़ सकता है। वैसे भी कई कंपनियां फ्लाइंग कार यानी उड़ने वाली कारों पर काम कर रही हैं। लेकिन अमेरिका की एक कंपनी अलेफ (Alef) ने फ्लाइंग कार बना ली है और अब इस कार की टेस्टिंग बाकी रह गई है। हालांकि, टेस्टिंग से पहले कंपनी को हजारों प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपको भविष्य में कारें उड़ती हुई दिखाई देंगी और ट्रांसपोर्टेशन को पूरी तरह बदल देंगी। चलिए जानते हैं फ्लाइंग कार की खासियत और कंपनी का प्लान।

कंपनी का प्लान

अलेफ कंपनी पिछले एक दशक से फ्लाइंग कार बनाने के मिशन पर काम कर रही है। अब जाकर कंपनी ने अपने लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ठोस कदम रख दिया है। कंपनी का पहला लक्ष्य मॉडल जीरो अल्ट्रालाइट (Model Zero Ultralight) लॉन्च करना है। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य मॉडल्स को पेश किया जाएगा और फिर कमर्शियल उपयोग के लिए मॉडल ए (Model A) को बाजार में उतारा जाएगा। कार के टेस्टिंग के लिए कंपनी ने सिलिकॉन वैली के दो प्रमुख एयरपोर्ट, हॉलिस्टर और हाफ मून बे के साथ समझौता किया है। यहां पर इसकी टेस्टिंग वास्तविक उड़ानों के बीच की जाएगी ताकि इसकी सुरक्षा और क्षमता को टेस्ट किया जा सके।

परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें