अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर ने अमेरिका में 8,50,318 वाहनों को वापस मंगाने (रिकॉल) का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम फ्यूल पंप में संभावित खराबी के कारण उठाया है, जो चलते-चलते इंजन बंद होने और दुर्घटना का खतरा बढ़ने का कारण बन सकती है। यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि खराब फ्यूल पंप की वजह से टैंक से इंजन तक ईंधन की सप्लाई कम हो सकती है, जिससे गाड़ी अचानक बंद हो सकती है।
