Get App

'अचानक बंद पड़ सकता है इंजन', ये कंपनी ग्राहकों से वापस मंगा रही है 8 लाख से ज्यादा गाड़ियां

Ford Car : राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) की रिपोर्ट में बताया गया है कि 14 जुलाई से फोर्ड गाड़ी मालिकों को ईंधन पंप से जुड़ी संभावित सुरक्षा समस्या के बारे में सूचना भेजना शुरू करेगी। हालांकि, NHTSA की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस खराबी को ठीक करने का समाधान अभी तैयार नहीं हुआ है और उस पर काम चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 5:26 PM
'अचानक बंद पड़ सकता है इंजन', ये कंपनी ग्राहकों से वापस मंगा रही है 8 लाख से ज्यादा गाड़ियां
Ford Car : फोर्ड ने अमेरिका में 8.5 लाख से ज़्यादा गाड़ियाँ वापस मंगाईं

अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर ने अमेरिका में 8,50,318 वाहनों को वापस मंगाने (रिकॉल) का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम फ्यूल पंप में संभावित खराबी के कारण उठाया है, जो चलते-चलते इंजन बंद होने और दुर्घटना का खतरा बढ़ने का कारण बन सकती है। यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि खराब फ्यूल पंप की वजह से टैंक से इंजन तक ईंधन की सप्लाई कम हो सकती है, जिससे गाड़ी अचानक बंद हो सकती है।

इस रिकॉल में हाल के वर्षों में बनी कई फोर्ड और लिंकन ब्रांड की गाड़ियाँ शामिल हैं, जैसे:

  • Ford Bronco
  • Ford Explorer
  • Ford F-150
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें