Renault Duster: किफायती SUV सेंगमेंट में भारत की सबसे जबरदस्त कारों में से एक Renault Duster की री-लॉन्चिंग की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। Renault ने घोषणा की है कि नई जनरेशन की Duster SUV को 26 जनवरी, 2026 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Renault Duster को साल 2012 में भारत में लॉन्च किया गया था। यह मिड-साइज SUV सेगमेंट की टॉप कारों में से एक थी। इसी के लॉन्च के साथ ही मिड-साइज SUV का क्रेज चला था जो आज भारत के मार्केट का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है।
