Get App

Renault Duster: भारतीय बाजार में फिर से लौटेगी Renault Duster! 26 जनवरी 2026 को होगी ग्रैंड वापसी

Renault Duster Launch: नई डस्टर में नया ग्रिल और बम्पर डिजाइन, Y-शेप्ड LED हेडलैंप, चौड़े व्हील आर्च और दमदार बॉडी क्लैडिंग इसे पहले से कहीं ज्यादा मस्कुलर और शानदार लुक देंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 6:03 PM
Renault Duster: भारतीय बाजार में फिर से लौटेगी Renault Duster! 26 जनवरी 2026 को होगी ग्रैंड वापसी
Renault Duster को पहली बार साल 2012 में भारत में लॉन्च किया गया था

Renault Duster: किफायती SUV सेंगमेंट में भारत की सबसे जबरदस्त कारों में से एक Renault Duster की री-लॉन्चिंग की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। Renault ने घोषणा की है कि नई जनरेशन की Duster SUV को 26 जनवरी, 2026 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि Renault Duster को साल 2012 में भारत में लॉन्च किया गया था। यह मिड-साइज SUV सेगमेंट की टॉप कारों में से एक थी। इसी के लॉन्च के साथ ही मिड-साइज SUV का क्रेज चला था जो आज भारत के मार्केट का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है।

क्यों खास है Duster की वापसी?

Duster सिर्फ एक कार नहीं थी, बल्कि यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सादगी, मजबूती और किफायती कीमत का प्रतीक थी। अप्रैल 2020 में नए उत्सर्जन मानकों के कारण इसे बाजार से हटा लिया गया था, लेकिन लगभग पांच साल बाद यह बिल्कुल नए रंग-रूप और अंदाज में वापसी कर रही है। भारत में Duster का सीधे तीसरी जनरेशन मॉडल लॉन्च होगा, जिसे Renault की ग्लोबल पार्टनर ब्रांड Dacia ने 2023 में दुनिया के सामने पेश किया था। नई Duster को Renault-Nissan की साझेदारी में तैयार मॉड्यूलर CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को भारतीय बाजार के लिए खास तौर पर बनाया है।

पहले से ज्यादा बोल्ड और एडवांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें