Credit Cards

Ather का बड़ा धमाका, नए EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानें डिजाइन और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने शनिवार (30 अगस्त) को अपने तीसरे Ather Community Day का आयोजन किया। इस मौके पर कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स की झलक दिखाई और आने वाले समय में लॉन्च होने वाले मॉडलों का रोडमैप शेयर किया।

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
Ather का बड़ा धमाका, नए EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट से उठाया पर्दा, जानें डिजाइन और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने शनिवार यानी 30 अगस्त को अपने तीसरे Ather Community Day का आयोजन किया। इस मौके पर कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स को पेश किया और आने वाले समय में लॉन्च होने वाले मॉडलों का रोडमैप भी शेयर किया। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला प्रोडक्ट था कंपनी का नया EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट।

नए जमाने का स्कूटर, नई EL प्लेटफॉर्म पर आधारित

EL01, EL नामक एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो 450 के बाद पहला वाहन आर्किटेक्चर है जो आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के एक नए परिवार का आधार बनेगा। बहुमुखी प्रतिभा, मापनीयता और लागत अनुकूलन के लिए निर्मित, EL प्लेटफॉर्म पर आधारित नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक स्कूटर महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) स्थित एथर के नए विनिर्माण संयंत्र में बनाए जाएंगे।


एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने कहा, "ईएल प्लेटफॉर्म के साथ, हम एथर के विकास के अगले चरण की नींव रख रहे हैं। जिस तरह 450 ने हमारे पहले अध्याय को परिभाषित किया, उसी तरह ईएल अगले अध्याय को परिभाषित करेगा, जिससे हम कई प्रकार के स्कूटरों को बड़े पैमाने पर और भी अधिक कुशलता से विकसित कर पाएँगे। यह प्लेटफॉर्म-प्रथम दृष्टिकोण तेज़ नवाचार और बेहतर दक्षता, सेवाक्षमता और सवार अनुभव को सक्षम बनाता है।"

26 लाख किलोमीटर की कड़ी टेस्टिंग 

एथर का कहना है कि नया EL प्लेटफॉर्म करीब 26 लाख किलोमीटर की टेस्टिंग के बाद तैयार किया गया है। इसी टेस्टिंग में नया चेसिस, पावरट्रेन और पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया इलेक्ट्रॉनिक्स स्टैक सामने आया है। इस प्लेटफॉर्म की खासियत इसकी वर्सेटिलिटी है। जिसकी मदद से एथर अलग-अलग तरह के कंज्यूमर सेगमेंट, मार्केट और जरूरतों को ज्यादा किफायती तरीके से पूरा कर पाएगा

सरलीकृत संरचना और घटकों की कम संख्या के कारण असेंबली 15% अधिक तेज हो जाती है, साथ ही आवधिक सर्विसिंग की गति भी दोगुनी हो जाती है, जिससे सर्विस अंतराल 10,000 किमी तक बढ़ जाता है। 

Ather EL01 का डिजाइन और फीचर्स

Ather का नया EL01 कॉन्सेप्ट एक मॉडर्न फैमिली स्कूटर की तरह नजर आता है, जो लुक्स में कुछ हद तक Rizta से मिलता-जुलता है लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह से नया है। फिलहाल स्कूटर को क्लीन और सिंपल लुक दिया गया है। इसमें सामने की ओर रेक्टैंगुलर LED हेडलैम्प और एक स्लिम LED DRL है जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं और ये सब फ्रंट एप्रन में दिए गए हैं।

इसके अलावा, स्कूटर में चौड़ा फुटबोर्ड, पीछे बैठने वालों के लिए मजबूत पिलियन ग्रैब रेल, एक चौड़ी और फ्लैट सिंगल पीस सीट और पीछे की तरफ स्लीक LED ब्रेक लाइट दी गई है। कुल मिलाकर, EL01 को एक प्रैक्टिकल फैमिली फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में डिजाइन किया गया है।

Ather EL01 कॉन्सेप्ट: पहिए, चार्जिंग और स्टोरेज

EL01 कॉन्सेप्ट में 14-इंच के पहिये हैं जो इसे पारंपरिक कम्यूटर स्कूटरों से थोड़ा बड़ा दिखाते हैं। इसके अलावा, एथर EL01 के लिए 12-इंच के पहिये भी विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, इसमें एक पेटेंटेड AC-DC मॉड्यूल भी है, जिसके चलते स्टोरेज के अंदर एक ऑन-बोर्ड चार्जिंग वायर लगा होता है। स्टोरेज की बात करें तो, सीट के नीचे की जगह इतनी बड़ी है कि इसमें दो हेलमेट रखे जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल सटीक कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है।

सेफ्टी और पावर

सेफ्टी की बात करें तो EL01 को और बेहतर बनाया गया है। इसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS) दिया गया है और रियर-व्हील लॉकअप की संभावना को घटाता है। सुविधा के लिए इसमें Ather Charge Drive Controller जोड़ा गया है। यह ऑनबोर्ड चार्जर और मोटर कंट्रोलर को एक साथ जोड़ता है, जिससे राइडर्स को अलग से पोर्टेबल चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हालांकि, कंपनी ने इसके पावरट्रेन के सटीक आंकड़े शेयर नहीं किए हैं। लेकिन नया EL प्लेटफॉर्म 2 kWh से लेकर 5 kWh तक की बैटरियों को सपोर्ट कर सकता है। इन बैटरियों में निकेल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC), लिथियम फेरो-फॉस्फेट (LFP) और  विभिन्न रसायन विज्ञान की बैटरियां शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें: Auto stocks : अच्छे बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयर टॉप गियर में, निफ्टी के सभी टॉप 5 गेनर्स ऑटो सेक्टर से

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।