Get App

छोटी हो या बड़ी SUV, किस कार पर कितना देना होगा GST, जानें डिटेल में

GST On Type of Vehicles in India: अगर आप इस साल दिवाली से पहले कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको बड़ी राहत दे सकती है, क्योंकि अब कार खरीदना पहले से कहीं सस्ता हो सकता है। वजह है सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की जाने वाली बड़ी कटौती।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 4:37 PM
छोटी हो या बड़ी SUV, किस कार पर कितना देना होगा GST, जानें डिटेल में
छोटी हो या बड़ी SUV, किस कार पर कितना देना होगा GST, जानें डिटेल में

GST On Type of Vehicles in India: अगर आप इस साल दिवाली से पहले कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको बड़ी राहत दे सकती है, क्योंकि अब कार खरीदना पहले से कहीं सस्ता हो सकता है। वजह है सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की जाने वाली बड़ी कटौती। मौजूदा समय में भारत में बिकने वाली हर पैसेंजर कार पर कम से कम 28% जीएसटी लगता है। वहीं, SUV जैसी बड़ी गाड़ियों पर टैक्स 50% तक पहुंच जाता है। इसके विपरीत इलेक्ट्रिक कारों पर सिर्फ 5% जीएसटी लिया जाता है। बीते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से संकेत दिया था कि दिवाली से पहले जीएसटी दरों में बड़े बदलाव किए जाएंगे। जिसके बाद से कार बायर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दिवाली से पहले जीएसटी रेट कम होने की सूरत में कार सस्ते में खरीद सकेंगे।

18% तक घट सकती है GST दर

भारत में सबसे ज्यादा बिक्री बजट कारों की होती है। यानी वे कारें जिनकी लंबाई 4 मीटर तक और इंजन कैपेसिटी 1200cc तक होती है। फिलहाल इन पर 28% जीएसटी और 1 प्रतिशत सेस लगता है। लेकिन 3 से 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली जीएसटी काउंसिल मीटिंग में इन कारों पर टैक्स घटाकर 18% करने का ऐलान हो सकता है। अगर यह फैसला लागू होता है तो Alto, WagonR, Swift, i10 और Tiago जैसी कारें काफी सस्ती हो सकती हैं।

किस तरह की पैसेंजर गाड़ियों पर कितना GST लगता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें