Get App

GST कटौती का फायदा, Hyundai से लेकर Skoda तक, मिड-साइज SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती से गाड़ियों के दाम में जबरदस्त गिरावट आई है। जिसका फायदा वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा सीधा ग्राहकों को दिया जा रहा है। कई कंपनियां अपने मिड-साइज एसयूवी पर 75,000 तक की छूट दे रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन टॉप-5 SUV पर मिल रही है डील।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 14:31
GST कटौती का फायदा, Hyundai से लेकर Skoda तक, मिड-साइज SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Hyundai Creta
Hyundai Creta की भारत में इस समय ज्यादा डिमांड है। लेकिन जीएसटी कटौती के बाद इस मिड साइज एसयूवी की कीमतों में 38,000 से लेकर 70,000 रुपये तक की गिरावट आई है। नए प्राइस ब्रैकेट की शुरुआत 10.73 लाख से होती है जो पहले 11.11 लाख रुपये से शुरू होती थी।

Kia Seltos
मिड साइज SUV में Kia Seltos की भी डिमांड ज्यादा है। इसकी कीमतों में भी 40,000 से लेकर 70,000 रुपये तक की गिरवाट दर्ज की गई है। पहले जहां इसकी शुरुआती कीमत 11.19 लाख रुपये थी। अब यह घटकर 10.79 लाख रुपये हो गई है।

Maruti Grand Vitara
GST 2.0 रिफॉर्म का असर Maruti Grand Vitara पर भी पड़ा है। कंपनी ने इसके दामों में 39,000 से लेकर 68,000 रुपये तक की कटौती की है। अब यह SUV 11.03 लाख रुपये से शुरू हो रही है। जबकि पहले इसकी शुरुआती कीमत 11.42 लाख रुपये थी।

Toyota Hyryder
Toyota Hyryder स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है, जिस वजह से इसकी डिमांड ज्यादा रहती है। लेकिन जीएसटी दरों में कटौती की वजह से ये और किफायती हो गई है। इसकी कीमत में 39,000 से 65,000 रुपये तक की कमी की गई है। अब इसका प्राइस 10.95 लाख रुपये से शुरू होता है।

Skoda Kushaq
जर्मन ब्रांड की SUV Skoda Kushaq पर भी जीएसटी कटौती का असर पड़ा है। इस पर ग्राहकों को कीमत में 39,000 से 65,000 रुपये तक की बचत मिल रही है। पहले इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये थी लेकिन अब घटकर 10.61 लाख रुपये हो गई है।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 15, 2025 2:31 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें